0

Israel-Hamas War : एलन मस्‍क की कंपनी का हमास पर एक्‍शन! 100 से ज्‍यादा ‘एक्‍स’ अकाउंट्स बंद

Israel-Hamas War : इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को अब एक हफ्ता पूरा होने जा रहा है। अबतक करीब 3 हजार लोग इस युद्ध में अपनी जान गंवा चुके हैं। इसकी शुरुआत हमास के इजरायल पर हमले से हुई। हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर मासूम बच्‍चों, बुजुर्गों और महिलाओं की बेरहमी से हत्‍या कर दी। जवाबी कार्रवाई में इजरायल के हमास के मुख्‍य अड्डे ‘गाजा पट्टी’ को बमों और मिसाइलों के हमले से पाट दिया है। दोनों तरफ आम लोग जान गंवा रहे हैं। इस बीच, हमास को इस युद्ध का शिकार दिखाने और उसके पक्ष में माहौल बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। ऐसे लोगों पर एलन मस्‍क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (पूर्व में ट्विटर) ने बड़ा एक्‍शन लिया है।  

एक्‍स ने हमास से संबंधित 100 से ज्‍यादा अकाउंट्स को बंद कर दिया है। कंपनी को यूरोपियन यूनियन की ओर से इस बारे में चेताया गया था। एक्‍स की CEO लिंडा याकारिनो ने यह बात कन्‍फर्म की है कि इजरायल-हमास युद्ध के बाद सैकड़ों अकाउंट को बंद किया गया है और कई अकाउंट्स के कंटेंट को ब्‍लॉक किया गया है। ये हैंडल्‍स हमास से जुड़े थे और गलत जानकारियां फैला रहे थे। 

एक पोस्‍ट में एक्स की CEO लिंडा याकारिनो ने लिखा कि हमास के इजरायल पर किए गए आतंकवादी हमले के जवाब में हमने रिसोर्सेज को रिडिस्‍ट्रीब्‍यूट किया है और इंटरनल टीम्‍स पर फ‍िर से फोकस किया है, जो इस स्थिति से निपटने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। 
 

गौरतलब है कि इजरायल पर हमले के बाद एक्स पर कई फोटोज और वीडियोज को वायरल किया गया था। इनमें कुछ बेहद आपत्तिजनक थे। कई वीडियोज में आतंकी लोगों की हत्‍या करते हुए दिख रहे थे। यूरोपियन यूनियन की ओर से ऐसे वीडियो शेयर करने वाले अकाउंट्स पर सख्‍त एक्‍शन लेने को कहा गया था। इस चेतावनी के बाद एक्‍स की ओर से फौरन कदम उठाया गया। कदम नहीं उठाने पर एक्‍स पर जुर्माना या बैन लगाया जा सकता था। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link
#IsraelHamas #War #एलन #मसक #क #कपन #क #हमस #पर #एकशन #स #जयद #एकस #अकउटस #बद
2023-10-13 06:34:23
[source_url_encoded