एक्स ने हमास से संबंधित 100 से ज्यादा अकाउंट्स को बंद कर दिया है। कंपनी को यूरोपियन यूनियन की ओर से इस बारे में चेताया गया था। एक्स की CEO लिंडा याकारिनो ने यह बात कन्फर्म की है कि इजरायल-हमास युद्ध के बाद सैकड़ों अकाउंट को बंद किया गया है और कई अकाउंट्स के कंटेंट को ब्लॉक किया गया है। ये हैंडल्स हमास से जुड़े थे और गलत जानकारियां फैला रहे थे।
एक पोस्ट में एक्स की CEO लिंडा याकारिनो ने लिखा कि हमास के इजरायल पर किए गए आतंकवादी हमले के जवाब में हमने रिसोर्सेज को रिडिस्ट्रीब्यूट किया है और इंटरनल टीम्स पर फिर से फोकस किया है, जो इस स्थिति से निपटने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।
Everyday we’re reminded of our global responsibility to protect the public conversation by ensuring everyone has access to real-time information and safeguarding the platform for all our users. In response to the recent terrorist attack on Israel by Hamas, we’ve redistributed… https://t.co/VR2rsK0J9K
— Linda Yaccarino (@lindayaX) October 12, 2023
गौरतलब है कि इजरायल पर हमले के बाद एक्स पर कई फोटोज और वीडियोज को वायरल किया गया था। इनमें कुछ बेहद आपत्तिजनक थे। कई वीडियोज में आतंकी लोगों की हत्या करते हुए दिख रहे थे। यूरोपियन यूनियन की ओर से ऐसे वीडियो शेयर करने वाले अकाउंट्स पर सख्त एक्शन लेने को कहा गया था। इस चेतावनी के बाद एक्स की ओर से फौरन कदम उठाया गया। कदम नहीं उठाने पर एक्स पर जुर्माना या बैन लगाया जा सकता था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#IsraelHamas #War #एलन #मसक #क #कपन #क #हमस #पर #एकशन #स #जयद #एकस #अकउटस #बद
2023-10-13 06:34:23
[source_url_encoded