0

डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देकर सोशल मीडिया पर घिर गए शहबाज शरीफ, लोगों ने उड़ाया मजाक

Pakistan PM Used VPN to Congratulate Donald Trump: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बुधवार (6 नवंबर) को ट्वीट करके बधाई भेजी थी. हालांकि अपने ट्रंप को बधाई भेजने के बाद से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सोशल मीडिया पर मजाक के पात्र बन गए है. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगा है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्रंप को बधाई देने के लिए इस प्लेटफॉर्म का उपयोग वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क, VPN) के जरिए किया था. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोगों ने इसकी तीखी आलोचना की और इसे लेकर खूब चुटकियां लीं.

शहबाज शरीफ ने ट्रंप को एक्स पर दी बधाई

रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप 6 नवंबर (बुधवार) को डेमोक्रेट कमला हैरिस को हराकर अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की. इसके बाद उन्हें ने बधाई देते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “डोनाल्ड ट्रंप को दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई. मैं भविष्य के शासन के साथ मिलकर पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका के साझेदारी को और मजबूत करने के लिए काम करने का इंतजार कर रहा हूं.”

शहबाज शरीफ ने VPN का क्यों किया इस्तेमाल?

दरअसल, शहबाज शरीफ की सरकार ने ही पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिबंध लगाया था. सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने इसके पीछे का कारण बताया था. उन्होंने कहा था, “बलुचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल देश में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करते थे.”

पाकिस्तान के लोगों ने हीं शहबाज शरीफ की उड़ायी खीली

वीपीएन का इस्तेमाल करके डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने पर पाकिस्तान की लोगों ने हीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की खूब खीली उड़ायी. साथ ही सोशल मीडिया पर कई तरह की टिप्पणियां की गई. एक यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तान के इतिहास का सबसे भ्रष्ट और तानाशाह डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहा है.’ वहीं, दूसरे यूजर ने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा, ‘मिस्टर ट्रंप, ये जोकर आपको बधाई देने के लिए VPN का इस्तेमाल कर रहा है.. देख लो, एलन मस्क का प्लेटफॉर्म पाकिस्तान में प्रतिबंधित है.’

यह भी पढ़ेंः जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप को किया कॉल, बगल में बैठे थे एलन मस्क, जानें 25 मिनट तक होती रही क्या बात

Source link
#डनलड #टरप #क #बधई #दकर #सशल #मडय #पर #घर #गए #शहबज #शरफ #लग #न #उडय #मजक
https://www.abplive.com/news/world/shehbaz-sharif-used-vpn-to-wishes-donald-trump-for-the-historic-win-in-the-us-presidential-election-2819900