0

“आप किसी टी20 मैच में 125 या 140 का स्कोर नहीं चाहते” – India TV Hindi

Image Source : AP
सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 मैच में हार का सबसे बड़ा कारण खराब बल्लेबाजी को बताया।

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें टॉस हारने के बाद पहले खेलने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रनों का स्कोर बनाने में ही कामयाब हो सकी। वहीं अफ्रीकी टीम ने इस टारगेट को 7 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर्स में हासिल कर लिया और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। वहीं इस मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को हार का सबसे बड़ा कारण बताया।

आप कभी 125 या 140 का स्कोर नहीं चाहते

सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की हार के बाद कहा कि आपको जो भी स्कोर होता है उसका बचाव करने का प्रयास करना चाहिए लेकिन आप कभी भी 125 या 140 का स्कोर बोर्ड पर नहीं चाहते। इसके बावजूद मैं अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं जिन्होंने इस मुकाबले को भी काफी रोमांचक बना दिया। वहीं सूर्या ने वरुण चक्रवर्ती की भी तारीफ की जिनको लेकर उन्होंने कहा कि एक टी20 मैच में 5 विकेट लेना काफी बड़ी बात होती है और ऐसे हालात में। वरुण ने अपने खेल में काफी सुधार किया है जिसमें उनकी कड़ी मेहनत हम सभी को अब परिणाम के रूप में देखने को मिल रही है। अभी इस सीरीज में 2 मुकाबले और बाकी हैं और मुझे उम्मीद है कि फैंस को काफी रोमांच देखने को मिलेगी।

टीम इंडिया की लगातार 11 जीत का सिलसिला हुआ खत्म

इस मैच में भारतीय टीम की हार के साथ उनकी टी20 इंटरनेशनल में चली आ रही 11 जीत का सिलसिला भी थम गया। इस साल जुलाई महीने से डरबन में खेले गए मैच तक भारतीय टीम 11 मैच जीतने में टी20 इंटरनेशनल में कामयाब हुई थी। बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के मैदान पर 13 नवंबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

आप IND vs SA देखने में बिजी रहे, उधर कीवी क्रिकेटर ने श्रीलंका में चमत्कार कर दिया

संजू सैमसन ने ये क्या कर दिया, डक पर आउट होते ही तोड़ा दिया 15 साल पुराना रिकॉर्ड

Latest Cricket News



Source link
#आप #कस #ट20 #मच #म #य #क #सकर #नह #चहत #India #Hindi
[source_link