नरसिंहपुर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधकर काम किया। उन्होंने अपनी समस्याओं और विसंगतियों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के
.
ज्ञापन में एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने कहा कि संविदा नीति 2023 में तय वेतनमान लागू करने पर वे सरकार के आभारी हैं, लेकिन अभी तक इस नीति की सभी शर्तों और सुविधाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है। इस कारण कर्मचारियों में निराशा और असंतोष का माहौल है।
कर्मचारियों की तीन मुख्य मांगें
1. संविदा नीति 2023 लागू करना- एनएचएम संविदा कर्मचारियों के लिए नीति की सभी शर्तों को अक्षरशः लागू करें।
2. आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता- कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आयुष्मान कार्ड जारी करें।
3. वेतन विसंगतियों का समाधान- वेतन में उत्पन्न विसंगतियों को दूर कर समानता लाएं।
संविदा कर्मचारियों का कहना है कि यदि मांगों को पूरा किया जाता है तो इससे 32 हजार कर्मचारियों और उनके लगभग 2 लाख 50 हजार परिवारजनों को राहत मिलेगी। कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
#NHM #सवद #करमय #न #कल #पटट #बधकर #कय #कम #मखयमतर #क #नम #मखय #चकतस #एव #सवसथय #अधकर #क #जञपन #सप #Narsinghpur #News
#NHM #सवद #करमय #न #कल #पटट #बधकर #कय #कम #मखयमतर #क #नम #मखय #चकतस #एव #सवसथय #अधकर #क #जञपन #सप #Narsinghpur #News
Source link