स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नबी वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेंगे। हालांकि नबी टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।
नबी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज थे। उन्होंने 3 मैच में 135 रन बनाए साथ ही 2 विकेट भी लिए।
मोहम्मद नबी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 84 रन की पारी खेली थी।
2023 वर्ल्ड कप के बाद से ही मेरे दिमाग में रिटायमेंट: नबी
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताया कि 2023 वर्ल्ड कप के बाद से ही मेरे दिमाग में रिटायमेंट की बात चल रही थी, लेकिन हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर गए और मैंने सोचा की अगर मैं यहां खेला तो टीम और मेरे दोनों के लिए अच्छा होगा। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से उन्होंने कहा, मैंने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में बात की है और मैं टी-20 क्रिकेट खेलते रहूंगा।
2009 से वनडे क्रिकेट की शुरुआत
38 वर्षीय नबी ने अफगानिस्तान के लिए 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट की शुरुआत की थी। वे वनडे के 167 मैच में अब तक 3600 रन बना चुके हैं। उन्होंने 17 फिफ्टी और 2 शतक भी लगाए हैं। बॉलिंग में नबी 172 विकेट ले चुके हैं। वे अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर है। नबी अभी ODI ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर है।
अफगानिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगा
2025 चैंपियंस ट्रॉफी अफगानी टीम के लिए पहली चैंपियंस ट्रॉफी होगी। टीम 2023 वर्ल्ड कप में छठे पोजिशन पर थी, जिस वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीम खेलेंगी, जिसमें से टॉप-7 टीम पिछले वर्ल्ड कप से चुनी गई है। अफगान टीम को सभी फॉर्मेट में पहचान दिलाने में नबी ने अहम रोल निभाया है। उन्होंने अफगानिस्तान के पहले 2015 वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी की थी। नबी ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।
Source link
#अफगन #ऑलरउडर #नब #न #सनयस #क #ऐलन #कय #कह #चपयस #टरफ #मर #आखर #टरनमट #म #डबय #कय #थ
[source_link