0

कांग्रेस नेता के अवैध निर्माण को जेसीबी से तोड़ा: निगम से आंवटित 6 दुकानों को जोड़कर बड़ा निर्माण कर रहे थे; नोटिस के बाद कार्रवाई – Khandwa News

नगर निगम ने अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की।

शहर के जलेबी चौक पर स्थित कांंग्रेस नेता और पूर्व पार्षद लियाकत पंवार के अवैध निर्माण पर नगर निगम ने कार्रवाई की हैं। पंवार निगम की छह दुकानों को मिलाकर एक बड़े पक्के निर्माण में परिवर्तित कर रहे थे। जिसके लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी।

.

इसके बाद निगम ने उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम नोटिस जारी किया था। बुधवार दोपहर को दुकानों के निर्माण के दौरान ही उन्हें ध्वस्त किया गया। एसडीएम बजरंग बहादुर और उपायुक्त सचिन सिटोले की उपस्थिति में बाजार शाखा और अतिक्रमण शाखा ने जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को तोड़ा।

अलग-अलग व्यापारियों काे हुआ था आवंटन

दरअसल, यह छह दुकानें अलग-अलग व्यापारियों को आवंटित की गई थीं। लेकिन, एक व्यापारी ने आपसी समझौते के तहत सभी दुकानों को मिलाकर अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। जिसके लिए नगर निगम से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

इधर, कार्रवाई के दौरान लियाकत पंवार सहित उनके सहयोगियों ने अधिकारियों को मनाने की कोशिश की। वे किसी नेता से फोन पर बात कराने लगे। हालांकि, थोड़ी देर बाद निगम अमले ने रवानगी ले ली।

वहीं मामले में उपायुक्त सिटोले ने कहा-

हमारे द्वारा पूरे अतिक्रमण को हटाया गया है। दुकानदार का करीब 7 लाख रूपए का नया निर्माण था, जिसे तोड़ा हैं। शहर में जहां भी बिना अनुमति अवैध निर्माण किया जा रहा है, उसे भी इसी प्रकार ध्वस्त कर यथा स्थिति में लाया जाएगा।

QuoteImage

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhandwa%2Fnews%2Fillegal-construction-of-congress-leader-demolished-with-jcb-133953318.html
#कगरस #नत #क #अवध #नरमण #क #जसब #स #तड़ #नगम #स #आवटत #दकन #क #जड़कर #बड #नरमण #कर #रह #थ #नटस #क #बद #कररवई #Khandwa #News