0

गुरूनानक जयंती पर निकला चल समारोह: लोगों ने 555वां प्रकाश पर्व मनाया, भजनों की प्रस्तुति दी गई – shajapur (MP) News

शाजापुर में सिंधी समाज ने शुक्रवार शाम को नगर में चल समारोह निकालकर 555वां प्रकाश पर्व मनाया। इसके पूर्व समाजजनों ने नगर में सुबह प्रभात फेरी भी निकाली।

.

इस दौरान समाजजनों ने गुरुद्वारों पर पहुंचकर गुरु का अरदास लिया। वहीं रात को गुरुग्रन्थ साहेब का एक भव्य चल समारोह भी निकाला गया। कार्यक्रमों में समाजजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए माहौल को धर्ममयी बना दिया। नगर के वजीरपुरा स्थित गुरुद्वारे में प्रातः से ही समाजजन पहुंचने लगे थे। जिनकी उपस्थिति में गुरुबानी का आयोजन किया गया।

गुरुद्वारे पर लोग आशीर्वाद लेने पहुंचे।

गुरुनानक जयंती पर गुरुद्वारे पर आकर्षक साज सज्जा की गई। दिन भर यहां पर अरदास करने भक्त पहुंचते रहे। इसी क्रम में शुक्रवार को उदासी गली स्थित गुरुद्वारे से गुरुग्रंथ साहेब का चल-समारोह निकाला गया।

चल-समारोह में बैंड पर दी जा रही आकर्षक भजनों की प्रस्तुति पर समाज के महिला और पुरुष सहित बच्चें झूमते हुए शामिल हुए। गुरुनानक देव की जन्मजयंती पर गुरुद्वारे में चल रहा अखंड पाठ का भी समापन हुआ। इसके बाद बड़ा प्रसाद का भोग लगाया गया और संगत की अरदास हुई। वहीं प्रकाश पर्व के निमित्त अरदास भी हुई और नगरवासियों ने शामिल होकर मंगल कामनाएं कीं।

देर शाम शाजापुर में शोभायात्रा निकली।

देर शाम शाजापुर में शोभायात्रा निकली।

#गरननक #जयत #पर #नकल #चल #समरह #लग #न #555व #परकश #परव #मनय #भजन #क #परसतत #द #गई #shajapur #News
#गरननक #जयत #पर #नकल #चल #समरह #लग #न #555व #परकश #परव #मनय #भजन #क #परसतत #द #गई #shajapur #News

Source link