कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज (शुक्रवार) रायसेन जिले में नर्मदा घाट सहित मिश्र तालाब पर दीपदान किया गया। इस दिन पूरे कार्तिक माह तक व्रत करने वाली महिलाओं ने सूर्योदय से पूर्व विभिन्न सरोवरों में स्नान कर पूजा-अर्चना की। वहीं शाम को महिलाओं ने नर्मद
.
महीने भर रखा व्रत किया उद्यापन कार्तिक मास में शहर व आस-पास की ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने पूरे माह तक व्रत रखा, पूर्णिमा के दिन व्रत करने वालों ने व्रत का उद्यापन किया। विष्णु भगवान माता तुलसी जी कुल देवता सहित भगवान भोलेनाथ की महिलाओं ने विशेष पूजा-अर्चना की और अन्य महिलाओं को अपने घर खाना खिलाकर व्रत का समापन किया। इस दिन लोगों ने मिठाई, कपड़े, खाद्य पदार्थ ब्राह्मणों को देकर पुण्य कमाया।
#करतक #परणम #पर #उमड #शरदध #वरत #करन #वल #महलओ #न #मशर #तलब #सहत #नरमद #घट #पर #कय #दपदन #Raisen #News
#करतक #परणम #पर #उमड #शरदध #वरत #करन #वल #महलओ #न #मशर #तलब #सहत #नरमद #घट #पर #कय #दपदन #Raisen #News
Source link