राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया की ढाबली कला शाखा ने कर्ज न चुकाने वाले 50 गांव के 300 से अधिक बकायादारों को नोटिस जारी किए हैं। तहसीलदार सोनू गुप्ता ने इन सभी बकायादारों को 15 दिनों के भीतर बकाया राशि चुकाने का निर्देश दिया है।
.
1-10 लाख रुपए तक का कर्ज लिया था बैंक की विभिन्न योजनाओं के तहत इन लोगों ने बैंक ऑफ इंडिया की ढाबली शाखा से 1 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का कर्ज लिया था, लेकिन समय सीमा के अंदर कर्ज की राशि नही चुकाने पर बैंक ने आरआरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी कर इन बकायादारों की सूची तहसील कार्यालय भेजी।
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी तहसीलदार सोनू गुप्ता द्वारा जारी नोटिस में बकाया राशि अदा न करने की स्थिति में 3% कार्रवाई खर्च और 15 रुपए आदेशिका शुल्क के साथ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बकायादारों से आग्रह किया गया है कि वे जल्द से जल्द बकाया राशि जमा करें अन्यथा विधि अनुसार कठोर कदम उठाए जाएंगे।
#बकयदर #क #तहसलदर #न #भज #नटस #बक #ऑफ #इडय #क #यजरस #क #दन #म #रश #जम #करन #क #नरदश #लसट #म #लख #रपए #तक #क #करज #लन #वल #शमल #rajgarh #News
#बकयदर #क #तहसलदर #न #भज #नटस #बक #ऑफ #इडय #क #यजरस #क #दन #म #रश #जम #करन #क #नरदश #लसट #म #लख #रपए #तक #क #करज #लन #वल #शमल #rajgarh #News
Source link