0

‘कॉलेज फ्रेंड थी बहन-जीजा में विवाद की वजह’: PRO पूजा थापक के भाई ने कहा-उसी के फ्लैट पर काटी फरारी; ससुर ने धमकाने के लगाए आरोप – Bhopal News

लिफ्ट में लड़की के साथ निखिल दुबे का वीडियो पूजा थापक के भाई ने दिया है। जबकि दूसरा वीडियो ससुर ने शेयर किया।

भोपाल में 9 जुलाई को घर में फांसी लगाकर जनसंपर्क की असिस्टेंट डायरेक्टर और ग्रामीण विकास पीआरओ पूजा थापक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। इस मामले में पूजा के मायके और ससुराल पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए हैं।

.

दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। पहली बार पूजा के भाई प्रखर थापक ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी। दैनिक भास्कर से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जीजा निखिल दुबे की उनकी कॉलेज की एक लड़की से दोस्ती थी।

उसी के कारण बहन और जीजा में विवाद होते थे। बहन की सुसाइड के बाद निखिल ने फरारी दिल्ली में रहने वाली इसी फ्रेंड के साथ उसके फ्लैट में काटी थी। वहीं, प्रखर ने बहन पूजा पर पहले से शादी शुदा होने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

पूजा थापक ने ये मैसेज 24 जनवरी 2024 और 26 दिसंबर 2023 को अपने भाई प्रखर को किए थे।

फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट तैयार करने के आरोप

प्रखर का दावा है पूजा की सास आशा को जमानत दिलाने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट तैयार किया गया है। जो पूरी तरह से कूटरचित है। आशा और निखिल ने पूजा का जीना मुश्किल कर रखा था। उसके साथ मारपीट की जाती थी। यहां तक की भांजे के जन्म के 10वें दिन ही निखिल ने बहन पूजा को पीटा था।

इसकी शिकायत मेरे पिता जगत नारायण थापक ने कॉल कर पूजा के ससुर एमएल दुबे से की थी। उन्होंने निखिल की गलती भी मानी थी। निखिल और उसकी मां दहेज में महंगा प्लाट दिलाने के नाम पर बहन को प्रताड़ित करते थे। तानाकशी करते थे। बहन ने वॉट्सऐप पर चेट के दौरान कई बार इस बात का जिक्र किया है।

दादी की गोद में बैठे पूजा के बेटे को नाना-नानी के सुपुर्द किया गया है। ससुर ने आरोप लगाया कि पूजा पहले से शादीशुदा थी। बेटे को उसके विवाह से जुड़े डॉक्यूमेंट मिल गए थे।

दादी की गोद में बैठे पूजा के बेटे को नाना-नानी के सुपुर्द किया गया है। ससुर ने आरोप लगाया कि पूजा पहले से शादीशुदा थी। बेटे को उसके विवाह से जुड़े डॉक्यूमेंट मिल गए थे।

ससुर ने लगाए धमकाने के आरोप

इधर, पूजा थापक के ससुर एमएल दुबे ने बताया कि बहू के भाई और रिश्तेदार लगातार हमें परेशान कर रहे हैं। उनके साथ बदमाश और पुलिस की वर्दी पहने हुए लोग आते हैं। वे धमकाकर बदसलूकी करते हैं। हम मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुके हैं। पूरा घटनाक्रम हमारे घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद है। न्याय की आस में हमने इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की है। क्योंकि पुलिस पहले ही हमारी नहीं सुन रही है।

पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में मेरा बेटा जेल में लेकिन हमारी शिकायत पर धकाने वालों पर एफआईआर नहीं की जा रही है। हम चाहते हैं, उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए। हम वृद्ध दंपती की सुरक्षा पुलिस सुनिश्चित करे।

नोटिस तामिल करने पुलिस के साथ पहुंचे थे

एमएल दुबे के आरोपों पर प्रखर का कहना है कि गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर भांजे की कस्टडी के लिए नोटिस तामील कराने पुलिस के साथ एमएल दुबे के घर के बाहर पहुंचे थे। उनसे पुलिस ने कई बार आग्रह किया कि नोटिस लें, लेकिन घर से कोई बाहर नहीं आया। हमने किसी के साथ कोई बदसलूकी नहीं की। सारा काम कानून के दायरे में रहकर किया है। एमएल दुबे के तमाम आरोप बेबुनियाद हैं।

पूजा से विवाद पर बेटे-पत्नी को रोकते नहीं थे ससुर

सुसाइड के बाद पूजा के पिता जीएन थापक ने पूजा के ससुर की भूमिका को संदिग्ध बताया था। कहा था कि पूजा से विवाद करने पर वह अपने बेटे निखिल और पत्नी आशा को नहीं रोकते थे। बेटी के सुसाइड के बाद से ही ससुर भी अंडरग्राउंड हो गए थे।

पूजा का बेटा इस दौरान उन्हीं के साथ रहा था। जबकि जन्म के बाद एक साल तक बच्चा हमारे पास रहा था। बेटी का ट्रांसफर इंदौर हुआ, तब उसे साथ ले गई। भोपाल आई तो बच्चे को ससुराल ले आई। हमें नहीं पता था कि बेटी के साथ इतना अत्याचार हो रहा है। उसकी मौत के बाद उसकी आखिरी निशानी बच्चा ही है। हम उसे जान से ज्यादा चाहते हैं। मेरे बेटे प्रखर से बच्चे का बेहद लगाव है।

दो साल पहले हुई थी निखिल-पूजा की शादी

ग्वालियर निवासी पूजा थापक की शादी साल 2022 में भोपाल के साकेत नगर में रहने वाले निखिल दुबे से हुई थी। निखिल अरेरा हिल्स स्थित सूचना-प्रौद्योगिकी विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर है। दोनों का एक साल का बेटा है।

पूजा ने पति से विवाद के बाद सुसाइड किया था। इससे पहले मां को फोन कर कहा- मैं मर रही हूं।

पूजा ने पति से विवाद के बाद सुसाइड किया था। इससे पहले मां को फोन कर कहा- मैं मर रही हूं।

पूजा ने मां से कहा था- अब बर्दाश्त नहीं होता

9 जुलाई को फांसी लगाने से पहले पूजा ने अपनी मां को कॉल कर कहा था, ‘मां, फिर से लड़ाई-झगड़े होने लगे हैं। अब मुझसे बर्दाश्त नहीं होता। मैं मर रही हूं।’ फोन कट होते ही पूजा की मां घबरा गईं। उन्होंने दामाद निखिल दुबे को घटना की जानकारी दी। निखिल बेडरूम पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। जब तक गेट को तोड़ा गया पूजा की मौत हो चुकी थी। उसका शव फंदे पर लटका हुआ मिला था।

प्लाट की मांग करता था पति निखिल दुबे

पूजा के मायके वालों ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि शादी में 40-45 लाख रुपए खर्च किए थे। बेटी के पति और सास की मांग पर इंदौर में एक फ्लैट भी दिलाया था। उन्होंने नकद साढ़े सात लाख रुपए भी ले लिए थे। इसके बाद भी भोपाल में एक बड़ा और महंगा प्लॉट दिलाने की मांग कर रहे थे। विवाद बढ़ने पर एक बार पति-पत्नी की काउंसिलिंग भी कराई जा चुकी थी। इसके बाद पूजा निखिल के साथ रहने को राजी हो गई थी।

पूजा-निखिल की शादी 2022 में हुई थी। पूजा ने 9 जुलाई को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था।

पूजा-निखिल की शादी 2022 में हुई थी। पूजा ने 9 जुलाई को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था।

बच्चे को कस्टडी में लिया और SDM को सुपुर्द किया

एसीपी दीपक नायक ने कहा- जुवेनाइल कोर्ट ने तीन दिन पहले बच्चे की कस्टडी नाना-नानी को सौंपने के आदेश दिए थे। दादा-दादी कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहे थे। बच्चे की कस्टडी दिलाने एसडीएम के साथ पुलिस बच्चे के दादा एमएल दुबे के साकेत नगर स्थित घर पहुंची थी। वहां से बच्चे को कस्टडी में लिया और एसडीएम के सुपुर्द किया गया।

इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें-

पीआरओ पूजा थापक के ससुर बोले-पहले से शादीशुदा थी:आत्मग्लानि में सुसाइड किया; नाना-नानी को मिली बच्चे की कस्टडी

मां से बोलीं असिस्टेंट डायरेक्टर, मैं मरने जा रही हूं:भोपाल में पति से विवाद के बाद किया सुसाइड; जनसंपर्क विभाग में पदस्थ थीं

पीआरओ पूजा थापक के पिता ने मांगी नाती की कस्टडी:बोले- वो बेटी की आखिरी निशानी; एक महीने से कुछ पता नहीं, कैसा है

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fbig-revelation-in-pooja-thapak-suicide-case-133972969.html
#कलज #फरड #थ #बहनजज #म #ववद #क #वजह #PRO #पज #थपक #क #भई #न #कहउस #क #फलट #पर #कट #फरर #ससर #न #धमकन #क #लगए #आरप #Bhopal #News