Teclast T60 Plus price
Teclast T60 Plus की कीमत 129 डॉलर (लगभग 10,800 रुपये) है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon, AliExpress जैसे प्लेटफॉर्म्स से भी खरीदा जा सकता है।
Teclast T60 Plus specifications
Teclast T60 Plus टैबलेट 12 इंच IPS डिस्प्ले से लैस है। डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 330 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है और 2000×1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसमें 92% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें स्लिम बेजल्स हैं जो कि 6.5mm के हैं। दिखने में यह स्लीक और मॉडर्न नजर आता है।
Teclast T60 Plus टैबलेट में MediaTek Helio G88 चिपसेट लगा है। यह 12nm प्रोसेसिंग पर बना है। इसके साथ में कंपनी ने 6 जीबी रैम दी है जिसे 10GB बढ़ा सकते हैं। यानी वर्चुअली 16 जीबी तक रैम यहां मिल जाती है। स्टोरेज के लिए कंपनी ने 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्पेस दिया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
T60 Plus में Android 14 OS का सपोर्ट है। कैमरा की बात करें तो रियर में 13 मेगापिक्सल कैमरा यहां मिल जाता है। जबकि फ्रंट में यह 8 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। टैबलेट में 8000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 10 घंटे तक का बैकअप दे सकती है।
कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G SIM, Bluetooth 5.0, और WiFi (2.4GHz/5GHz) का सपोर्ट है। टैबलेट में 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा इसमें GPS, Glonass, Galileo, और Beidou भी नेविगेशन के लिए दिया गया है। डिवाइस के डाइमेंशन 282 x 178 x 8mm और वजन 610 ग्राम है।
Source link
#Teclast #क #ससत #टबलट #T60 #16GB #तक #रम #8000mAh #बटर #क #सथ #हआ #लनच #जन #कमत
2024-11-17 06:27:27
[source_url_encoded