0

दंदरौआधाम में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू: अनिरुद्धाचार्य बोलेः संत अपने लिए नहीं, राष्ट्र के लिए काम करते हैं – Bhind News

भिण्ड जिले के दंदरौआ धाम में गुरु महाराज पुरुषोत्तमदास महंत बाबा की पुण्य स्मृति में 28वां वार्षिक महोत्सव रविवार को शुभारंभ हुआ। महोत्सव के पहले दिन विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में महामंडलेश्वर महंत रामदास महाराज एवं कथा वाचक पं. अनिर

.

धूमधाम से निकाली गई कलश यात्राकलश यात्रा की शुरुआत श्रीमद् भागवत कथा की पोथी और कलश को संत समाज और महिलाओं द्वारा सिर पर धारण कर की गई। भक्तों ने बैंड बाजों की धुन पर भगवान श्रीराम और हनुमानजी के भजनों पर झूमते हुए लगभग पांच किलोमीटर लंबी यात्रा में भाग लिया। इस यात्रा में 151 कलशों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

संत समाज का महत्व और राष्ट्र सेवा पर जोर दिया

श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर कथा वाचक पं. अनिरुद्धाचार्य महाराज ने संत समाज के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “संत अपने लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र और समाज के लिए जीते हैं। वे पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हैं। जब मनुष्य का मन भगवान में नहीं लगता, तो वह माया में उलझ जाता है, जिससे उसका कल्याण नहीं होता।”

शुभारंभ में संत और जनप्रतिनिधियों की उपस्थितिइस आयोजन में मंहत कालीदास महाराज, यज्ञाचार्य पं. रामस्वरूप शास्त्री, विधायक प्रीतम लोधी, रामबरन पुजारी, और कई अन्य संतों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने भक्ति और उल्लास के साथ इस आध्यात्मिक आयोजन को सफल बनाया।

कलश यात्रा के दौरान बग्गी पर विराजमान कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य के साथ महंत रामदास महाराज।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fnews%2Fshrimad-bhagwat-katha-started-with-kalash-yatra-in-dandaura-dham-133975034.html
#ददरआधम #म #कलश #यतर #क #सथ #शरमदभगवत #कथ #शर #अनरदधचरय #बल #सत #अपन #लए #नह #रषटर #क #लए #कम #करत #ह #Bhind #News