मृतक ओमू चौरसिया की हत्या की थी। फाइल फोटो।
सागर की गोपालगंज थाना पुलिस ने ओमू चौरसिया हत्याकांड में फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात के बाद से फरार थे। पिछले ढाई महीनों से पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी।
.
पुलिस के अनुसार, 31 अगस्त की रात गोपालगंज थाना क्षेत्र के तिली इलाके के घटिया मोहल्ला में पुरानी रंजिश में तिली गांव निवासी 26 वर्षीय ओमू पिता लक्ष्मी नारायण चौरसिया की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई थी। मामले में मोहन पटेल समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहन पटेल समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। लेकिन तीन आरोपी फरार हो गए थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। इसी बीच एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया।
रविवार को आरोपियों के सागर आने की सूचना पुलिस को मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने कार्रवाई करते हुए फरार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर उनसे पूछताछ की गई।
फरार इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
गोपालगंज थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी दीनदयाल पिता बाबूलाल पटेल (60), संतोषरानी पटेल (55) और वंदना पटेल (22) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। कार्रवाई टीम में उपनिरीक्षक नीरज जैन, प्रआर दिनेश, सुजीत चौरसिया, सौरभ रैकवार, आरक्षक अनुराग वैद्य, प्रदीप गोस्वामी, सचित गुप्ता, अंकित तिवारी, महिला आरक्षक वर्षा कुंवर आदि शामिल थे।
#ओम #चरसय #हतयकड #क #फरर #तन #आरप #गरफतर #ढई #महन #स #थ #फरर #रजश #म #धरदर #हथयर #स #क #थ #यवक #क #हतय #Sagar #News
#ओम #चरसय #हतयकड #क #फरर #तन #आरप #गरफतर #ढई #महन #स #थ #फरर #रजश #म #धरदर #हथयर #स #क #थ #यवक #क #हतय #Sagar #News
Source link