गूगल मैप्स पर अपनी लोकेशन ऐड करना चाहते हैं तो ये है आसान तरीका:
सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में Google Maps को ओपन करना है।
अब आपको दाईं ओर नीचे दिए गए करंट लोकेशन टैब पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपकी करंट लोकेशन गूगल मैप्स पर शो होने लगेगी।
अब आपको प्लस आइकन वाले कॉन्ट्रिब्यूट टैब पर क्लिक करना है।
अब आपको सबसे ऊपर नजर आ रहे ऑप्शंस में से ऐड प्लेस पर क्लिक करना है।
अब आपको कुछ जानकारी जैसे कि नाम, ऐड कैटेगरी (लिस्ट से सर्च कर सकते हैं), ऐड एड्रेस (मैप्स में जाकर और मैनुअल स्तर पर कर सकते हैं) और समय (किस दिन खुलता है और कितने समय तक चालू रहता है) आदि दर्ज करनी है। इसके अलावा आपके पास कोई वेबसाइट, फोन नंबर या कुछ फोटोज हैं तो इन्हें भी दर्ज कर सकते हैं।
अब नीचे सब्मिट पर जाकर क्लिक करने पर लोकेशन ऐड हो जाएगी।
अगर आपको यह चेक करना है कि आपकी लोकेशन ऐड हुई है या नहीं तो उसके लिए आपको फिर से गूगल मैप्स पर जाना है।
यहां पर आपको दाईं ओर टॉप में आपकी फोटो नजर आ रही होगी, वहां पर क्लिक करना है।
फोटो पर क्लिक करने के बाद आपको योर प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
अब आपको सबसे नीचे एडिट्स में क्लिक करना है।
यहां पर आपको स्टेटस नजर आ जाएगा कि आपकी लोकेशन एक्सेप्ट हुई, रिजेक्ट हुई या फिर पेंडिंग में है।
अगर आपकी लोकेशन एक्सेप्ट हो जाती है तो आपको कुछ घंटों बाद यह गूगल मैप्स के सर्च बार सर्च करने पर नजर आ जाएगी।
Source link
#Google #Maps #म #ऐस #कर #सकत #ह #लकशन #ऐड #य #ह #आसन #तरक
2024-11-18 11:55:34
[source_url_encoded