0

फैन ने लियोनल मेसी के ऊपर फेंकी बोतल, बाद में विरोधी टीम के खिलाड़ी ने मांगी माफी – India TV Hindi

Image Source : TWITTER
lionel messi

लियोनल मेसी की गिनती दुनिया के महान प्लेयर्स में होती है और उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना को अपने दम पर जिताया था। तब उन्होंने गोल्डन बॉल का अवॉर्ड जीता था। अब दुनिया के बेहतरीन प्लेयर मेसी को फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में पराग्वे के फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा। पराग्वे के खिलाफ उनकी टीम को भी 1-2 से करारी हार मिली। 

मेसी पर फेंकी पानी की बोतल

मैच में जब लियोनल मेसी कॉर्नर लेने का प्रयास करते हैं, तो पीछे पराग्वे फैंस चिल्लाते हैं और एक फैन मेसी पर पानी की बोतल फेंक देता है। मेसी जल्दी में नीचे झुक जाते हैं और बोतल उनसे दूर गिरती है।  इसके बाद पैराग्वे फैंस के व्यवहार के लिए डिफेंडर उमर एल्डरेटे ने लियोनल मेसी से माफी मांगी है। उन्होंने लिखा कि लियोनल मेसी मैं अपने देश की ओर से उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए माफी मांगना चाहता हूं, जिसमें किसी ने आप पर बोतल फेंकी थी। आप यहां और दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए एक आदर्श हैं। हमें इस कृत्य पर गहरा अफसोस है। 

पहले हॉफ में लियोनल मेसी पराग्वे के डिफेंडर उमर एल्डरेटे के टैकल से संबंधित फैसले के लिए रेफरी से बहस करते नजर आए और 32वें मिनट में पराग्वे के उमर एल्डरेटे को येलो कॉर्ड दिया गया। फिर जब वह वापस ग्राउंड पर आए, तो उसके बाद मेसी उनसे गेंद छीनते वक्त नीचे गिर गए और तब रेफरी ने एल्डरेटे को दूसरा येलो कॉर्ड नहीं दिया। इसके बाद मेसी को रेफरी की तरफ अंगुली उठाते हुए देखा गया। 

अच्छी शुरुआत को कायम नहीं रख सकी अर्जेंटीना

पराग्वे के प्लेयर्स ने अर्जेंटीना के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। पराग्वे के लिए एंटोनियो सनाब्रिया और उमर एल्डरेटे ने गोल किए। मैच की शुरुआत में ही अर्जेंटीना ने बढ़त ले ली थी। लेकिन वह इस बढ़त को कायम नहीं रख सकी। लुटारो मार्टिनेज ने अर्जेंटीना के लिए एकमात्र गोल किया। पराग्वे ने थोड़ी देर के बाद ही मैच में एंटोनियो के गोल की मदद से बराबरी हासिल कर ली थी। 

यह भी पढ़ें: 

ऑक्शन से पहले ही RCB ने किया खेल, IPL जीतने वाले दिग्गज की अचानक करा दी एंट्री

संजू सैमसन टॉप पर पहुंचे, सूर्यकुमार यादव को भी पछाड़ दिया



Source link
#फन #न #लयनल #मस #क #ऊपर #फक #बतल #बद #म #वरध #टम #क #खलड #न #मग #मफ #India #Hindi
[source_link