कंपनी ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर इस स्मार्टफोन सीरीज का एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें इस सीरीज के एक स्मार्टफोन का डिजाइन और रियर कैमरा सेटअप दिख रहा है। इसमें LED फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरा हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज को चीन में पेश किया जाएगा। Huawei ने इसके लिए प्री-ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं।
हाल ही में टिप्सटर Digital Chat Station ने बताया था कि इस सीरीज में Huawei Mate 70, Mate 70 Pro, Mate 70 Pro+ और Mate 70 RS Ultimate Design शामिल हो सकते हैं। इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि इस स्मार्टफोन सीरीज में 1.5K डिस्प्ले और सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए सपोर्ट हो सकता है। कंपनी की Mate 70 सीरीज में Qualcomm का अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। Huawei को अपने ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XT Ultimate Design के लिए जोरदार डिमांड मिल रही है। चीन में सेल की शुरुआत में ही यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। Mate XT Ultimate Design को जल्द इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
इस पहले ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन को Red और Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Mate XT Ultimate Design में डुअल सिम है और यह HarmonyOS 4.2 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसकी स्क्रीन अनफोल्ड करने पर 10.2 इंच (3,184 x 2,232 पिक्सल) की है। इस स्मार्टफोन की फ्लेक्सिबल LTPO OLED स्क्रीन एक बार फोल्ड करने पर 7.9 इंच (2,048 x 2,232 पिक्सल) और दूसरी बार फोल्ड करने पर 6.4 इंच (1,008 x 2,232 पिक्सल) की है। Mate XT Ultimate Design में बाहर की ओर 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) और f/1.2 और f/4.0 के बीच अपार्चर के साथ है। इस स्मार्टफोन में f/2.2 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5.5x ऑप्टिकल जूम और f/3.4 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के मार्केट में दक्षिण कोरिया की Samsung की सबसे अधिक हिस्सेदारी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Design, Sensor, Processor, Market, Demand, Huawei, Specifications, Battery, Display, Storage, Variants, Samsung, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#Huawei #क #Mate #सरज #अगल #सपतह #हग #लनच #1TB #तक #मलग #सटरज
2024-11-18 16:48:04
[source_url_encoded