0

टीकमगढ़ में किसानों ने लगाया जाम: डीएपी नहीं मिलने से नाराज होकर किया प्रदर्शन, एसडीएम ने दो दिन बाद डीएपी उपलब्ध कराने का दिया भरोसा – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में खाद की कमी से किसान परेशान

टीकमगढ़ में डीएपी खाद की कमी से किसान परेशान है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नाराज किसानों ने अस्पताल चौराहे पर जाम लगा दिया। खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम लगने की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी के स

.

पिछले दो दिनों से डीएपी नहीं बांटा गया

दरअसल, पिछले 15 दिनों से किसान डीएपी खाद के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। कृषि उपज मंडी में बनाए गए वितरण केंद्र में डीएपी का स्टॉक खत्म हो गया है। किसानों को सोमवार से डीएपी उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया था, लेकिन पिछले दो दिनों से डीएपी नहीं बांटा गया है।

नाराज किसानों ने आज कांग्रेस शहर अध्यक्ष भगत राम यादव के नेतृत्व में अस्पताल चौराहे पर जाम लगा दिया। इस दौरान चौराहे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीएम संजय दुबे ने पहुंचकर किसानों को समझाइश दी।

एसडीएम ने किसानों को समझाइश दी।

उन्होंने कहा कि वितरण केंद्र में यूरिया के साथ अन्नदाता खाद उपलब्ध है। 2 दिन बाद डीएपी का स्टॉक आ जाएगा। उन्होंने शहर कांग्रेस अध्यक्ष भगत राम यादव को दो दिन बाद डीएपी उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त किया।

2 दिन बाद फिर करेंगे प्रदर्शन

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष भगत राम यादव ने बताया कि डीएपी के लिए जिले भर के किसान परेशान हैं। हर दिन सुबह से लेकर शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं। शाम को खाली हाथ घर लौट जाते हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम ने दो दिन बाद डीएपी उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। अगर दो दिन बाद खाद नहीं मिला तो फिर प्रदर्शन करेंगे।

किसानों के प्रदर्शन के बाद अस्पताल चौराहे पर जाम लगा दिया।

किसानों के प्रदर्शन के बाद अस्पताल चौराहे पर जाम लगा दिया।

#टकमगढ #म #कसन #न #लगय #जम #डएप #नह #मलन #स #नरज #हकर #कय #परदरशन #एसडएम #न #द #दन #बद #डएप #उपलबध #करन #क #दय #भरस #Tikamgarh #News
#टकमगढ #म #कसन #न #लगय #जम #डएप #नह #मलन #स #नरज #हकर #कय #परदरशन #एसडएम #न #द #दन #बद #डएप #उपलबध #करन #क #दय #भरस #Tikamgarh #News

Source link