1 लाख सेल्फी का लक्ष्य
शहर में विश्व शौचालय दिवस पर शहरवासी शौचालय(Selfie With Shauchaalay) के साथ ली गई सेल्फी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे है। इस दौरान सरकार ने रात 8 बजे तक 1 लाख सेल्फी पोस्ट करने का लक्ष्य तय किया है। आम लोगों से लेकर नेता लोग भी इसमें अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 30 हजार लोगो ने सेल्फी शेयर की है।
700 से अधिक टॉयलेट में सफाई
शौचालय सुपर स्पॉट अभियान के तहत इंदौर शहर के लगभग 700 से अधिक टॉयलेट सफाई कर चमका दिए गए। इस अभियान में सफाई को लेकर अवेयरनेस के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। कार्यक्रम के दौरान शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargav) ने कहा कि, ‘इंदौर के पब्लिक टॉयलेट साफ है, जो सुविधा हम अपने शहरवासियों को देना चाहते थे वो, उन्हें मिल रही है।’
Source link
#इदर #म #सलफ #वद #शचलय #क #करज #World #Toilet #Day #पर #लग #क #समन #लख #सलफ #क #लकषय #Selfie #Shauchaalay #craze #Indore #target #lakh #selfies #World #Toilet #Day
https://www.patrika.com/indore-news/selfie-with-shauchaalay-craze-in-indore-target-of-1-lakh-selfies-on-world-toilet-day-19161263