0

मेसी 14 साल बाद भारत आएंगे: अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अगले साल इंटरनेशनल मुकाबले के लिए केरल का दौरा करेगी

  • Hindi News
  • Sports
  • Lionel Messi | Messi Argentina Football Team Kerala Visit Update

स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मेसी इससे पहले 2011 में एक इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच के लिए भारत आए थे। 

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी अगले साल एक इंटरनेशनल मैच के लिए भारत आएंगे। उनकी नेशनल टीम अर्जेंटीना केरल का दौरा करेगी। यह मुकाबला जून या जुलाई में खेला जाएगा। हालांकि यह मुकाबला किस टीम के खिलाफ खेला जाएगा, यह नहीं बताया गया है। इससे पहले, मेसी 2011 में एक इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच के लिए भारत आए थे।

केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने बुधवार को कहा, मेसी सहित अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अगले साल एक इंटरनेशनल मैच के लिए राज्य का दौरा करेगी। अब्दुरहीमान ने आगे कहा कि मैच राज्य सरकार की पूरी निगरानी में आयोजित किया जाएगा।

साल 2011 में भारत आए थे मेसी मेसी सहित अर्जेंटीना फुटबॉल टीम पिछली बार 2011 में वेनेजुएला के खिलाफ इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच के लिए भारत आई थी। अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच यह मैच 2 सितंबर को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में मेसी के असिस्ट से निकोलस ओटामेंडी ने दूसरे हाफ में हेडर से गोल कर अर्जेंटीना को 1-0 से जीत दिलाई थी।

अर्जेंटीना मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है। टीम ने 2022 में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराकर खिताब जीता था। अर्जेंटीना को इससे पहले 1986 में खिताबी कामयाबी मिली थी। अर्जेंटीना का यह ओवरऑल तीसरा खिताब रहा। टीम 1978 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल का टेनिस से संन्यास:होमग्राउंड में आखिरी मैच खेला, कहा- छोटे गांव के अच्छे इंसान को याद रखना

22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास ले लिया है। उन्होंने मंगलवार को अपने होमग्राउंड मलागा में डेविस कप में करियर का आखिरी मुकाबला खेला, हालांकि वे इसे हार गए। उन्हें नीदरलैंड के 80वीं रैंकिंग वाले बोटिक वान डे जैडस्चुल्प ने 6-4, 6-4 से हराया। नडाल डेविस कप में लगातार 29 मैच जीतने के बाद हारे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#मस #सल #बद #भरत #आएग #अरजटन #क #फटबल #टम #अगल #सल #इटरनशनल #मकबल #क #लए #करल #क #दर #करग
[source_link