चाकू से हमले से घायर कलावती डामोर जिला अस्पताल में भर्ती।
रतलाम के रेलवे डाउन यार्ड में बुधवार शाम दो युवतियों पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। बदमाश ने पहले मोबाइल मांगा, नहीं देने पर चाकू से हमला कर एक युवती के हाथ से मोबाइल छिन कर भाग गया। साथ के युवती ने बचाने की कोशिश की तो उसके हाथ पर भी हमला कर दिया
.
दोनों युवतियों झाबुआ जिले के रहने वाली है। जिन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों कलावती (22) पिता राजेश डामोर और दूसरे शकुंतला पिता धारजी मईड़ा पटरियों के सहारे पैदल रेलवे स्टेशन जा रही थी।
बदमाश ने शकुंतला के पेट और हाथ पर चाकू मारा।
रेलवे स्टेशन जा रही थी
कलावती का भाई काट्जू नगर में रहकर कोचिंग कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है। उससे मिलने के बाद शाम को वो अपनी सहेली शकुंतला के साथ अपने-अपने गांव जाने के लिए रेलवे डाउन यार्ड से पटरियों के सहारे पैदल-पैदल रेलवे स्टेशन जा रही थी। तभी एक युवक आया और शकुंतला के पेट में दो जगह चाकू मार दिया। सहेली कलावती ने देखा तो वह उसे रोकने आगे पहुंची तो उसे भी हाथ पर चाकू से हमला कर दिया।
इस दौरान शकुंतला के हाथ से बदमाश मोबाइल छिन कर भाग गया। वहां से निकल रहे लोगों को इस बारे में बता चला तो जीआरपी थाने पर सूचना देकर जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे।
सीसीटीवी चैक किए जा रहे
जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि दोनों युवतियां अपने भाई के घर से रेलवे डाउन यार्ड क्षेत्र से पटरियों से होकर स्टेशन जा रही थी। रास्ते में किसी अज्ञात बदमाश ने किसी नुकीली वस्तु से हमला कर मोबाइल छिन भाग गया। क्षेत्र के सीसीटीवी चैक किए जा रहे है। तलाश की जा रही है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fratlam%2Fnews%2Fhe-asked-for-mobile-phones-from-the-girls-and-when-they-refused-he-attacked-them-with-a-knife-133991582.html
#द #यवतय #क #चक #मरकर #छन #मबइल #रतलम #क #रलव #डउन #यरड #क #घटन #पटरय #क #कनर #स #ज #रह #थ #सटशन #Ratlam #News