0

यातायात पुलिस ने ऑटो चालकों पर की चालानी कार्रवाई: देर रात अचानक हुई जांच, लगातार चलेगा अभियान – Burhanpur (MP) News

तेज गति से वाहन चलाने, दस्तावेजी कमी, अनफिट व क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है। इसके तहत गुरुवार रात 8 बजे विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

.

दस्तावेजों में कमी पाई जाने वाले ऑटो को जब्त कर थानों में खड़ा किया गया। खासकर एमपी 04 के भोपाल पासिंग ऑटो की भी विशेष तौर पर दस्तावेजों की जांच की गई। पिछले दिनों शिकायत सामने आई थी कि एमपी 04 भोपाल पासिंग कुछ ऑटो चालकों के पास दस्तावेज नहीं हैं। जिनके पास दस्तावेज नहीं मिले वह ऑटो थाने पहुंचाए गए।

यातायात थाना प्रभारी सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक संदीप कैथवास, आरक्षक शैलेंद्र शर्मा, नरसिंह बडोले, प्रकाश डूडवे, रेनसिंह आदि यातायात स्टाफ द्वारा सघन वाहन चेकिंग की जाकर तेज गति से वाहन चलाने वाले, अनफिट, दस्तावेजी कमी व क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वाले, नो पार्किंग में खड़े ऑटो वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है।

यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों पर नियमित चालानी कार्रवाई की जाती है। साथ ही उन्हें नियमों का पालन करने की समझाईश भी दी जाती है। इसके बावजूद कुछ ऑटो चालक ज्यादा सवारी के लालच में लापरवाही पूर्वक क्षमता से अधिक सवारियां बैठाते हैं। उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। जिन ऑटो चालकों के दस्तावेजों में कमी पाई गई उन्हें थाने पर खड़े किया गया। यातायात पुलिस के अनुसार अभियान लगातार चलेगा।

ऑटो चालकों के पास दस्तावेज नहीं मिलने पर ऑटो को थाने पहुंचाया गया।

#यतयत #पलस #न #ऑट #चलक #पर #क #चलन #कररवई #दर #रत #अचनक #हई #जच #लगतर #चलग #अभयन #Burhanpur #News
#यतयत #पलस #न #ऑट #चलक #पर #क #चलन #कररवई #दर #रत #अचनक #हई #जच #लगतर #चलग #अभयन #Burhanpur #News

Source link