0

बुरहानपुर के खकनार थाने में नवाचार: दीवारों पर लिखे साइबर फ्रॉड से बचने, गुड टच, बेड टच और कई जागरूकता स्लोगन – Burhanpur (MP) News

थाने की दीवारों पर लिखवाए स्लोगन।

इंदौर आईजी ग्रामीण अनुराग 25 नवंबर से दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण के लिए बुरहानपुर आने वाले हैं। इसे लेकर पुलिस विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ही है। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने सभी थाना प्र्रभारियों को अपने अपने थाने में साफ सफाई, रिकार्ड अपडेट रखने, र

.

वहीं, इससे कुछ आगे खकनार थाने में नवाचार किया है। थाने की हर दीवार पर वॉल पेंटिंग कराकर स्लोगन लिखवाए गए हैं, जिसमें साइबर फ्रॉड से बचने के लिए साइबर पोर्टल के नंबर 1930 को प्रदर्शित किया गया है। इसके गुड टच, बेड टच, स्वच्छता, पुलिस विभाग चलाए गए अभिमन्यु अभियान आदि के स्लोगन लिखवाए गए हैं। थाना परिसर, गार्डन में, महिला थाना में यह स्लोगन वॉल पेंटिंग कर लिखवाए गए हैं।

हर स्लोगन में एक अलग संदेश

खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया हर स्लोगन में समाज को एक अलग संदेश देने की कोशिश की गई है। दरअसल एसपी देवेंद्र पाटीदार का प्रयास रहता है कि अवेयरनेस के लिए कुछ न कुछ किया जाए। इसे देखते हुए ही आमजन की जागरूकता के लिए स्लोगन लिखवाए गए हैं।

इंदौर आईजी ग्रामीण आएंगे, दो दिन रहेंगे

इंदौर आईजी ग्रामीण अनुराग का दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण 25 व 26 नवंबर को जिले में रहेंगे। इस दौरान पहले दिन 25 नवंबर को उनकी उपस्थिति में सुबह 8 बजे परेड होगी। इसके बाद एमटी शाखा, वाहनों का निरीक्षण, बल ड्रिली, पुलिस सम्मेलन होगा। पुलिस सम्मेलन में आईजी पुलिसकर्मियों की शिकायतें सुनेंग। इसके बाद वह अचानक जिले के किसी भी थाने का विजिट कर सकते हैं। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। थानों में साफ सफाई, रंग रौगन कराया गया है। सारे रिकॉर्ड्स अपडेट किए गए हैं।

पहले 26 नवंबर को प्रस्तावित था वार्षिक निरीक्षण

आईजी इंदौर अनुराग की ओर से वार्षिक निरीक्षण पहले 26 व 27 नवंबर को प्रस्तावित था, लेकिन 21 नवंबर को नया पत्र जारी हुआ था जिसमे ंवार्षिक निरीक्षण 25 व 26 का तय किया गया। अब वह 25, 26 नवंबर को वार्षिक निरीक्षण करेंगे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fburhanpur%2Fnews%2Finnovation-in-burhanpurs-khaknar-police-station-134011484.html
#बरहनपर #क #खकनर #थन #म #नवचर #दवर #पर #लख #सइबर #फरड #स #बचन #गड #टच #बड #टच #और #कई #जगरकत #सलगन #Burhanpur #News