0

बुरहानपुर तहसीलदार रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त ने 3500 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा, भूखंड नामांतरण के नाम पर मांगी थे 5 हजार रुपए – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर तहसीलदार के रीडर अशोक कुशवाह को लोकायुक्त इंदौर की टीम ने सोमवार दोपहर एक बजे 3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता रोहित सिंह वर्मा से रीडर ने भूखंड नामांतरण के नाम पर 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। एक हजार रुप

.

लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में टीम तहसील कार्यालय पहुंची। जैसे ही कार्रवाई की जानकारी सामने आई तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया। यहां से लोकायुक्त की टीम आरोपी रीडर को अपने रेस्ट हाउस ले गई जहां प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

प्लाट के नामांतरण के नाम पर मांगी रिश्वत इसे लेकर शिकायतकर्ता रोहित सिंह वर्मा ने कहा मैंने मेक्रो विजन स्कूल के सामने प्लाट खरीदे हैं। उसके नामांतरण के लिए फाइल 3 महीने पहले से लगाकर रखा था। अभी तक टाइम पास करते रहे फिर कहा ढाई हजार रुपए पर प्लाट का यहां का रेट है वह आपको देना होगा। मैंने कहा ज्यादा हो रहा है तो रीडर अशोक कुशवाह ने पांच हजार रुपए की डिमांड की। एक हजार रुपए पहले दे चुका था। अब 3500 रुपए दिए।

#बरहनपर #तहसलदर #रडर #रशवत #लत #गरफतर #लकयकत #न #रपए #लत #रग #हथ #पकड़ #भखड #नमतरण #क #नम #पर #मग #थ #हजर #रपए #Burhanpur #News
#बरहनपर #तहसलदर #रडर #रशवत #लत #गरफतर #लकयकत #न #रपए #लत #रग #हथ #पकड़ #भखड #नमतरण #क #नम #पर #मग #थ #हजर #रपए #Burhanpur #News

Source link