लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय प्रवासी समुदाय और मध्य प्रदेश के दोस्तों से संवाद किया। इस मौके पर लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल, पूर्व ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा और फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश के संस्थापक मनीष तिवारी भी मौजूद थे।
राजेश अग्रवाल ने कहा, “मैं इंदौर का निवासी हूं, इसलिए मुख्यमंत्री मोहन यादव का लंदन दौरा मेरे लिए खास है। मुझे खुशी है कि मध्य प्रदेश में लंदन और यूके से और अधिक निवेश हो। राज्य तेजी से विकास कर रहा है और यहां निवेश के अपार अवसर हैं।”
पूर्व ब्रिटिश सांसद ने क्या कहा?
पूर्व ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने कहा, “मैंने अपने पूरे जीवन में भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को मजबूत करने के लिए काम किया है। अगर दोनों देश एक-दूसरे में निवेश कर सकें और शांति को बढ़ावा दे सकें तो यह केवल इन देशों के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए समृद्धि लाएगा।”
“फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश” के संस्थापक मनीष तिवारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा, “यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश से जुड़े प्रवासी समुदाय को एकजुट करने और मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण को साझा करने के लिए आयोजित किया गया था।”
“कुछ ईवीएम पर आरोप लगाते हैं”
इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने भारतीय प्रवासियों और मध्य प्रदेश के दोस्तों से बातचीत करते हुए कहा, “कुछ लोग हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों से परेशान हैं। कुछ लोग टीवी पर जूते फेंकते हैं, कुछ ईवीएम पर आरोप लगाते हैं, और अधिकांश लोग यह समझ नहीं पाते कि क्या हो रहा है…”
अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की महानता की चर्चा करते हुए कहा, “अटल जी ने लोकतंत्र के अद्वितीय आदर्श स्थापित किए। जब वह प्रधानमंत्री थे, कांग्रेस को चुनौती देना किसी के लिए संभव नहीं था। वह प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार कार्यकाल में रहे। इसके बाद मनमोहन सिंह जी, जो एक बड़े बुद्धिजीवी थे, प्रधानमंत्री बने और उन्होंने देश के वित्त मंत्री के रूप में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की।” सीएम यादव ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश के विकास की दिशा और भविष्य के योजनाओं पर भी चर्चा की, जिससे राज्य में व्यापार और निवेश को और बढ़ावा मिल सके।
ये भी पढ़ें-
इराक में लगभग 40 साल बाद हुई जनगणना, जानिए अब कितनी है वहां की जनसंख्या?
पाकिस्तान: इमरान खान से जेल में मिले PTI के नेता, विरोध प्रदर्शन को लेकर हुई अहम चर्चा
Latest World News
Source link
#इदर #स #ह #लदन #क #परव #डपट #रजश #अगरवल #महन #यदव #क #दर #पर #जतई #खश #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/mohan-yadav-spoke-on-haryana-maharashtra-elections-in-london-former-deputy-mayor-rajesh-aggarwal-revealed-his-connection-with-mp-2024-11-26-1093440