0

ग्वालियर में अवैध रेत परिवहन पर पुलिस का एक्शन: पुलिस ने माइनिंग टीम के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर पकड़े पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली – Gwalior News

पुलिस के एक्शन के बाद हाइवे पर दौड़ती रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली

ग्वालियर में रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने माइनिंग टीम के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाते हुए बिजौली इलाके में रेत से भरी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी है। पुलिस को देखते ही सड़क से रेत के ट्रैक्टर-ट्रॉलियां गायब हो गए।

.

कोई रेत डंप कर भाग गया तो किसी ने खेतों में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को घुसेड़ दिया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर इन वाहनों को पकड़ा है। पुलिस और माइनिंग की टीमें रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

पांच रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली थाना में जब्त कर रखवाई गईं।

एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने बताया कि कुछ समय से बड़ा गांव हाईवे के पास रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े होने की सूचना मिल रही थी। इस पर आज सुबह माइनिंग और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई की गई। माइनिंग के साथ ही थाना प्रभारी बिजौली के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली चालक भागने लगे। पुलिस और माइनिंग विभाग की टीम ने घेराबंदी कर पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ लिया है। पकड़े गए सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्ती में लेकर बिजौली थाना में रखवाया गया है। किसी भी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रेत परिवहन के दस्तावेज नहीं मिले हैं।

आए दिन होते हैं हादसे रेत के अवैध परिवहन से जुड़े यह ट्रैक्टर-ट्रॉलियां शहर में आए दिन सड़क हादसों का कारण बनती है। पुलिस से बचने के लिए यह सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन दौड़ा देते हैं। जिससे कई बार हादसे होते हैं। इस तरह के हादसों को रोकने के लिए भी यह अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में एसडीओपी बेहट संतोष पटेल का कहना है कि-

QuoteImage

अवैध उत्खनन और रेत के अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ इस तरह का एक्शन लगातार चलेगा। हर दूसरे दिन पुलिस अलग-अलग रूट व थाना क्षेत्र में जॉइंट ऑपरेशन चलाकर ऐसे वाहनों को पकड़ेगी।

QuoteImage

#गवलयर #म #अवध #रत #परवहन #पर #पलस #क #एकशन #पलस #न #मइनग #टम #क #सथ #जवइट #ऑपरशन #चलकर #पकड़ #पच #टरकटरटरल #Gwalior #News
#गवलयर #म #अवध #रत #परवहन #पर #पलस #क #एकशन #पलस #न #मइनग #टम #क #सथ #जवइट #ऑपरशन #चलकर #पकड़ #पच #टरकटरटरल #Gwalior #News

Source link