0

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध: विदिशा में हिंदूवादी संगठन 3 दिसंबर को करेंगे विरोध प्रदर्शन – Vidisha News

बांग्लादेश में हिंदू संगठनों और हिंदू मंदिरों को निशाना बनाकर बांग्लादेशियों द्वारा किए जा रहे अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों 3 दिसंबर को नगर के माधवगंज चौक पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर आज विद्युत मंडल स्थित महादेव मंदिर में एक बैठक आ

.

रविवार को विद्युत मंडल स्थित महादेव मंदिर में कथा वाचक पुजारी संघ और सन पुजारी संगठन द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान धर्म अधिकारी पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि नगर के सभी मंदिरों के पुजारी और संत संगठनों को बैठक में बुलाया गया था।

उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बांग्लादेशियों द्वारा किए जा रहे हैं, साथ ही हिंदुओं के मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। माता और बहनों के साथ कई घटनाएं घटित हो चुकी है।

इसी के विरोध को लेकर सभी हिंदूवादी संगठन 3 दिसंबर को बांग्लादेश के विरोध में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसमें उन्होंने नगर के सभी पुजारी और अन्य संगठनों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

#बगलदश #म #हदओ #पर #अतयचर #क #वरध #वदश #म #हदवद #सगठन3 #दसबर #क #करग #वरध #परदरशन #Vidisha #News
#बगलदश #म #हदओ #पर #अतयचर #क #वरध #वदश #म #हदवद #सगठन3 #दसबर #क #करग #वरध #परदरशन #Vidisha #News

Source link