रोहित शर्मा की गिनती भारत के महान प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। इसके बाद वह T20I से संन्यास ले चुके हैं। टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के कैप्टन हैं। उन्होंने साल 2015 में रीतिका सजदेह से शादी की थी। इसके बाद साल 2018 में उनके घर बेटी समायरा का जन्म हुआ। 15 नवंबर 2024 को एक बार फिर रोहित के घर खुशियां आईं और उनकी वाइफ ने बेटे को जन्म दिया।
रितिका सजदेह ने शेयर की सोशल मीडिया पोस्ट
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने क्रिसमस की थीम को चार आकृतियों वाला एक फोटो है। इसमें रोहित के लिए ‘रो’, रीतिक सजदेह के लिए ‘रिट्स’, बेटी समायरा के लिए ‘सैमी’ और नवजात बेटे के लिए अहान लिखा हुआ है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने बेटे का नाम बताया है। फोटो में रीतिका ने क्रिसमस का हैशटैग भी लगाया है। अहान नाम के कई मतलब होते हैं। जैसे शुभ सुबह, सुबह की महिमा, प्रकाश की पहली किरण आदि।
Ritika Sajdeh Social Media Post
न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं कर पाए अच्छा प्रदर्शन
अपने बेटे के जन्म की वजह से रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की पूरी संभावना है। वह कैनबरा के मनुका ओवल में प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ चल रहे गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में टीम की कमान संभाल रहे हैं। पिछले कुछ समय से रोहित अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह पारियों में 15.16 की मामूली औसत से केवल 91 रन ही बनाए।
टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके 12 शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बहुत ही अहम हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा का बल्ला चलना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 63 टेस्ट मैचों में 6241 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक शामिल हैं।
Latest Cricket News
Source link
#रहत #शरम #क #वइफ #न #बतय #बट #क #नम #सशल #मडय #पर #शयर #क #सपशल #पसट #India #Hindi
[source_link