11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी हाल ही में माता-पिता बने हैं। लेकिन दोनों के बीच अब सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गई है। प्रिंस का आरोप है कि युविका ने उनसे बेबी के जन्म की बात छुपाई थी। वहीं, युविका ने एक व्लॉग में कहा था कि प्रिंस को पहले से इसकी जानकारी थी, जिसका जवाब अब प्रिंस ने दिया और कहा कि कुछ लोग व्लॉग्स में झूठ बोल के सच्चे बन जाते हैं।
प्रिंस ने साधा युविका पर निशाना प्रिंस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- ‘कुछ लोग व्लॉग्स में झूठ बोल के सच्चे बन जाते हैं। और कुछ लोग चुप रहकर गलत साबित हो जाते हैं। इस जमाने में रिश्ते से ज्यादा व्लॉग्स इंपॉर्टेंट है।’
प्रिंस ने जया किशोरी का एक वीडियो भी री-शेयर किया है, जिसमें मानसिक शांति के लिए चुप रहने की सलाह दी गई है। इस पर कमेंट करते हुए प्रिंस ने लिखा, ‘बिलकुल सच।’
जानें कैसे शुरू हुआ दोनों के बीच विवाद प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब युविका अपनी बच्ची के जन्म के बाद उसे लेकर अपनी मां के पास चली गईं। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने प्रिंस को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा कि वह बेटी के जन्म के वक्त युविका के साथ नहीं थे।
इस बीच प्रिंस ने एक व्लॉग शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि युविका ने उन्हें डिलीवरी की तारीख के बारे में नहीं बताया था, और उन्हें इसकी जानकारी किसी और से मिली थी। वहीं, प्रिंस के व्लॉग के बाद युविका ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि डिलीवरी के बारे में प्रिंस और उनके परिवार से कुछ भी छुपाया नहीं गया था।
2018 में हुई थी प्रिंस और युविका की शादी बता दें, साल 2018 में युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने शादी की थी। शादी के छह साल बाद कपल माता-पिता बने।
Source link
#परस #नरल #न #पतन #यवक #क #बतय #झठ #सशल #मडय #पर #शयर #कय #करपटक #पसट #बचच #क #जनम #क #बद #आई #रशत #म #दरर
2024-12-03 06:29:11
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fprince-narula-slams-wife-yuvika-for-lying-about-informing-him-of-baby-delivery-said-vlogs-mein-jhooth-134059384.html