0

बंदर को मिले थे गोविंदा और चंकी से ज्यादा पैसे: 5- स्टार होटल में रहता था फिल्म आंखें का बंदर, स्टारकास्ट ने किया खुलासा

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चंकी पांडे, गोविंदा और शक्ति कपूर ने फिल्म आंखें में बंदर के साथ काम करने से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया। इस फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे दोनों ही डबल रोल में नजर आए थे। फिल्म के स्टारकास्ट ने किस्सा शेयर करते हुए कहा, फिल्म आंखें के लिए किसी एक्टर या एक्ट्रेस को नहीं बल्कि बंदर को सबसे ज्यादा पैसे मिले थे।

बंदर को मिले गोविंदा और चंकी से ज्यादा पैसे

चंकी पांडे, गोविंदा और शक्ति कपूर हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा बने थे। शो पर बातचीत के दौरान शक्ति कपूर ने कहा, ‘हमने साथ में फिल्म आंखें में काम किया था, जिसमें ये दोनों हीरो थे। असल में नहीं, तीन हीरो थे। गोविंदा, चंकी और एक बंदर।

फिल्म आंखें में गोविंदा, चंकी पांडे और बंदर

फिल्म आंखें में गोविंदा, चंकी पांडे और बंदर

5 स्टार होटल में मिला था बंदर को कमरा

शक्ति कपूर की बातों पर हंसते हुए चंकी और गोविंदा ने कहा, हां, उस बंदर को हमसे ज्यादा पैसे मिले थे। शक्ति ने कहा कि बंदर को मुंबई के सन एंड सैंड होटल में एक कमरा दिया गया था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, जब भी डेविड बंदर को बुलाता, चंकी आ जाता। जब भी वह चंकी को बुलाता, बंदर आ जाता।’

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शक्ति कपूर, गोविंदा और चंकी पांडे

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शक्ति कपूर, गोविंदा और चंकी पांडे

पहले भी बंदर का जिक्र कर चुके हैं चंकी

इससे पहले भी हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू में चंकी पांडे ने बंदर का जिक्र किया था। उस समय चंकी ने किस्सा शेयर करते हुए कहा था, ‘मुझे बताया गया था कि आपके अलावा फिल्म में सभी डबल रोल में हैं और मैंने कहा कि यह ठीक नहीं है। इसलिए, मुझे एक बंदर दिया गया, उस बंदर को मुझसे और गोविंदा से ज्यादा पैसे दिए गए थे।’

साल 1993 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म आंखें

साल 1993 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म आंखें

1993 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म

बता दें, डेविड धवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 1993 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अनीस बाज्मी फिल्म के प्रोड्यूसर थे। फिल्म में चंकी पांडे और गोविंदा के अलावा रितु शिवपूरी, शिल्पा शिरोडकर और रागेश्वरी लूंबा ने भी अहम किरदार निभाया था।

खबरें और भी हैं…

Source link
#बदर #क #मल #थ #गवद #और #चक #स #जयद #पस #सटर #हटल #म #रहत #थ #फलम #आख #क #बदर #सटरकसट #न #कय #खलस
2024-12-04 01:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fchunky-pandey-says-the-monkey-got-more-money-than-me-and-govinda-in-film-aankhen-134060699.html