0

पु्ष्पा-2 की आंधी के बीच अल्लू अर्जुन पर केस: आरोप- बिना बताए थिएटर पहुंचे; उन्हें देखने भगदड़ मची, जिससे महिला की जान गई

हैदराबाद2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुष्पा-2 की रिलीज के बीच अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज हो गया है। दरअसल अल्लू अर्जुन बुधवार की रात हैदराबाद के एक लोकल संध्या थिएटर पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। अब रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में अल्लू अर्जुन और संध्या थिएटर पर केस फाइल कर दिया गया है।

बिना बताए थिएटर पहुंचे थे अल्लू- रिपोर्ट्स बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन बिना जानकारी दिए वहां पहुंच गए थे। साथ ही संध्या थिएटर पर आरोप लगा है कि उन्होंने इवेंट को सही से मैनेज नहीं किया। केस किसने दर्ज कराया है, अभी इसकी जानकारी नहीं है।

अब पूरा मामला विस्तार से समझिए हैदराबाद में बीती रात पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 1 महिला की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए अल्लू अर्जुन आए थे।

थिएटर के बाहर आरटीसी एक्स रोड पर इकट्ठा हुए। फैंस अल्लू अर्जुन से मिलना चाहते थे। इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई। धक्का-मुक्की के कारण कई लोग एक-दूसरे पर गिर गए। कुछ लोग घायल भी हुए।

हैदराबाद में बुधवार रात आरटीसी एक्स रोड्स पर एक्टर अल्लू अर्जुन पहुंचे। इसके बाद भगगड़ मच गई।

हैदराबाद में बुधवार रात आरटीसी एक्स रोड्स पर एक्टर अल्लू अर्जुन पहुंचे। इसके बाद भगगड़ मच गई।

स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। भीड़ कम होने के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने 1 महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं 3 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#पषप2 #क #आध #क #बच #अलल #अरजन #पर #कस #आरप #बन #बतए #थएटर #पहच #उनह #दखन #भगदड #मच #जसस #महल #क #जन #गई
2024-12-05 14:44:12
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fcase-likely-against-allu-arjun-after-pushpa-2-screening-stampede-kills-1-134072110.html