28 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक
दिव्यांका त्रिपाठी की नई वेब सीरीज ‘द मैजिक ऑफ शिरी’ हाल ही में रिलीज हुई है। इसमें एक साधारण हाउसवाइफ की असाधारण कहानी दिखाई गई है। यह कहानी एक ऐसी महिला की है जो अपने परिवार के लिए अपने सपनों को पीछे छोड़ देती है, लेकिन हालात उसे दोबारा अपने पैशन को जीने का मौका देते हैं।
‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में दिव्यांका ने सेकंड चांस, हाउसवाइफ की अनदेखी ताकत और अपनी जिंदगी के अनुभवों पर खुलकर बात की। पढ़िए इस खास बातचीत के कुछ हिस्से।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/06/461760439184570046260099071832163554315189133n_1733494090.jpg)
बचपन के सपने और एडवेंचर
दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया कि शादी के बाद उन्हें अपने बचपन के एडवेंचर्स को फिर से जीने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘बचपन में मुझे एडवेंचर का बहुत शौक था, लेकिन काम के चलते यह सब पीछे छूट गया। शादी के बाद, विवेक मेरे पार्टनर बने और मैंने वो सारे एडवेंचर पूरे किए। जब मुझे खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेना था, तो मुझे खुद पर भरोसा नहीं था। लेकिन विवेक ने मुझे मोटिवेट किया और मैंने इसमें हिस्सा लिया। यह शो मेरे लिए बचपन के सपने जैसा था। इसके बाद मैंने बाइक राइडिंग भी सीखी। मुझे लगता है कि जिंदगी में अभी भी बहुत कुछ बाकी है और मैं वो सब करना चाहती हूं।’
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/06/4363335797586945194129302608868941939247066n_1733494117.jpg)
लाइफ में सेकंड चांस की अहमियत
दिव्यांका मानती हैं कि सेकंड चांस तब खास बनता है, जब हम उसे अपनाएं और अपनी पहली गलती या नाकामी की वजह से उसे नजरअंदाज न करें। उन्होंने कहा, ‘जिंदगी में हर किसी को सेकंड चांस मिलता है। यह हमारी चॉइस होती है कि हम उस मौके का फायदा उठाते हैं या उसे छोड़ देते हैं। रिश्तों की बात करें तो, अगर कभी खटास आए, तो यह आपका फैसला होता है कि उस रिश्ते को संभालना है या छोड़ देना है। मेरे करियर में भी कई बार ऐसा हुआ जब मुझे लगा कि मुझे दूसरा मौका मिला है। पहली बार की गलतियों से मैंने सीखा और दूसरे मौके पर खुद को बेहतर बनाया। पहला चांस हमें सीख देता है और दूसरा चांस सही दिशा में चलने का मौका।’
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/06/doha_1733494310.jpg)
हाउसवाइफ: सबसे बड़ा सुपरहीरो
दिव्यांका हाउसवाइव्स को असली सुपरहीरो मानती हैं। उन्होंने कहा, ‘एक हाउसवाइफ के पास कमाल के मैनेजमेंट स्किल्स होते हैं। वो अपने परिवार के हर सदस्य के अलग-अलग इमोशन्स और ईगो को संभालती हैं। एक हाउसवाइफ सही समय पर मोलभाव करती है, बचत करती है और पैसे का सही इस्तेमाल जानती है। मेरा मैसेज है कि हाउसवाइव्स को अपने हुनर को पहचानना चाहिए और अपनी इज्जत करनी चाहिए। जब आप खुद को इज्जत देंगे, तो लोग भी आपकी रिस्पेक्ट करेंगे। अपनी खुशियों के लिए भी समय निकालना जरूरी है। अगर आप खुश रहेंगे, तो आपका परिवार भी खुश रहेगा।’
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/06/doha-2_1733494332.jpg)
जिंदगी के बदलते मोड़
अपनी जिंदगी के सफर के बारे में दिव्यांका ने कहा, ‘मेरी जिंदगी हमेशा बदलती रही है। हर मोड़ पर मैंने नई राह बनाई। कुछ मोड़ सुखद थे, कुछ दुखद, लेकिन मैंने कभी ज्यादा खुश या ज्यादा दुखी हुए बिना अपनी राह पर चलना जारी रखा। मेरे उतार-चढ़ाव ही मेरी जर्नी को आज खूबसूरत बनाते हैं। हर मोड़ ने मुझे कुछ नया सिखाया और मुझे बेहतर इंसान बनाया।’
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/06/divyanka-tripathi-1621083824_1733494369.jpg)
खतरों के खिलाड़ी की यादें
दिव्यांका के लिए खतरों के खिलाड़ी एक खास सफर रहा। उन्होंने कहा, ‘भले ही मैं पहले स्थान पर नहीं आ पाई, लेकिन जो प्यार और सम्मान मिला, वो मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा अचीवमेंट है। आज भी जब लोग मुझसे इस शो के बारे में बात करते हैं, उनकी आँखों में जो प्यार दिखता है, वो मेरे लिए अनमोल है।’
……………………………………………………
ये खबर भी पढ़े..
1. 7 करोड़ फीस बकाया मामले में वासु भगनानी को राहत:आरोप लगाने वाले डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर FIR का आदेश
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/06/3-13_1733494958.gif)
फिल्ममेकर वासु भगनानी के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। मुंबई के बांद्रा कोर्ट ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर, को-प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा और अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में बांद्रा पुलिस को FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। यह मामला 2024 की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से जुड़ा है। पूरी खबर पढ़िए..
2. ‘थोड़ा ईगो है मुझमें, BB-18 में उसे बदलने आई हूं’:इंटरनेट सेंसेशन शालिनी पासी की शो में हुई एंट्री
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/06/comp-111-1_1733494998.gif)
नई इंटरनेट सेंसेशन और पॉपुलर पर्सनैलिटी शालिनी पासी ने हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की है। आर्ट फील्ड और फिलान्थ्रॉपी में अपनी सॉफ्ट और शांत पर्सनैलिटी के लिए जानी जाने वाली शालिनी का ‘बिग बॉस’ जैसे हाई-ड्रामा शो में आना काफी दिलचस्प है। पूरी खबर पढ़िए..