0

गुजराती ए.एम.एन. इंग्लिश मीडियम स्कूल इंदौर में वार्षिक खेल: कदमताल, रंगबिरंगे गुब्बारे, आतिशबाजी के साथ स्टूडेंट्स ने दी रंगारंग प्रस्तुति – Indore News

श्री गुजराती समाज अजमेरा मुकेश नेमीचंदभाई इंग्लिश मीडियम स्कूल में 31वें वार्षिक खेल स्पर्धाओं का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि भरतभाई बाविशी, जाइंट अकाउंटेंट की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कमलेशभाई शाह चेयरमैन के.बी.पटेल, गु

.

संकल्प लेती छात्राएं

कार्यक्रम का आरंभ कदमताल, रंगबिरंगे गुब्बारे, आतिशबाजी एवं बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुआ। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा वार्षिक खेल स्पर्धाओं के आरंभ की घोषणा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों एवं प्राचार्य ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

अतिथि का स्वागत

अतिथि का स्वागत

विद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा सिसोदिया, उपप्राचार्य सूजा मैथ्यू, सुनीता प्रसाद, प्रधानाध्यापिका सोनाली दुबे, डॉ. प्रतिभा पाण्डेय, प्राची जैन एवं एडमिनिस्ट्रेटर सीमा नाफडे ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर हेड बॉय आदित्य पाल द्वारा विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों को खेल को खेल भावना, प्रेम एवं सौहार्द्र से खेलने की शपथ दिलवाई। आभार प्रदर्शन छात्रा ध्वनि देसाई ने किया।

मंच पर बैठे अतिथि और स्कूल के पदाधिकारी

मंच पर बैठे अतिथि और स्कूल के पदाधिकारी

ध्वज वंदन के वक्त अतिथि और स्कूल के पदाधिकारी

ध्वज वंदन के वक्त अतिथि और स्कूल के पदाधिकारी

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fstudents-gave-a-colourful-presentation-with-marching-colourful-balloons-and-fireworks-134083315.html
#गजरत #ए.एम.एन #इगलश #मडयम #सकल #इदर #म #वरषक #खल #कदमतल #रगबरग #गबबर #आतशबज #क #सथ #सटडटस #न #द #रगरग #परसतत #Indore #News