विदिशा में शुक्रवार रात को एक तेज रफ्तार कार ने बेकाबू होकर अपोलो अस्पताल के परिसर में घूस गई। हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए, वहीं परिसर के बाहर खड़ी करीब 10 बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। शनिवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कार बेका
.
स्थानीय भगवान सिंह धाकड़ ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे रामलीला मैदान से स्वामी विवेकानंद चौराहे की तरफ जा रही कार बेकाबू होकर अपोलो हॉस्पिटल परिसर में घुस गई। हादसे में बाहर खड़ा गार्ड अंकित लोधी और एक दवाई लेने आया एक अन्य मरीज गंभीर घायल हो गया। दोनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
राजेंद्र लोधी ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी की उसने अस्पताल परिसर में खड़ी करीब 10 बाइक को टक्कर मारते हुए विद्युत डीपी से टकरा गई, जिससे करंट फैल गया। गनीमत रही कि मौके पर ज्यादा लोग खड़े नहीं थे, वर्ना हालात और भी गंभीर हो सकते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि चालक शराब के नशे में था।
हादसे के बाद वहा मौजूद लोगों ने नोएडा निवासी कार चालक ने रविकांत मिश्रा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
CCTV में कैद हुआ हादसा
पूरा हादसा अस्पताल परिसर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कार बेकाबू होकर परिसर में घुसती दिखाई दे रही है।
मामले में सीएसपी अतुल सिंह ने बताया-
रात को खबर मिली थी कि अपोलो हॉस्पिटल के सामने एक एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो, दो लोग घायल मिले। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।
#वदश #म #हसपटल #म #घस #तज #रफतर #कर #द #लग #गभर #घयल #बइक #कषतगरसत #ससटव #म #कद #हई #घटन #Vidisha #News
#वदश #म #हसपटल #म #घस #तज #रफतर #कर #द #लग #गभर #घयल #बइक #कषतगरसत #ससटव #म #कद #हई #घटन #Vidisha #News
Source link