0

मुरैना में चोरी हुए कारतूसों की संख्या बढ़कर 268 हुई: गिनती में पहले 200 कम मिले थे; दो कंपनी कमांडर समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड – Morena News

मुरैना पुलिस के हथियार खाने से 200 नहीं बल्कि 268 कारतूस चोरी हुए हैं। इनमें से 140 कारतूस 9-MM पिस्टल के हैं, जिनकी सबसे अधिक मांग रहती है। मामले में दो कंपनी कमांडर सहित पांच आरक्षक और एक उपनिरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि हर साल दिसं

.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभी भी वास्तविकता में कितने कारतूस गायब हुए हैं, इसका सही-सही जानकारी पुलिस नहीं बता पा रही है। एक दिन पहले 200 कारतूस गायब होने की बात कही। दूसरे दिन इसका चोरी होना स्वीकारा और उसके बाद रविवार शाम होते-होते पुलिस ने फिर अपनी बात बदल ली। ASP गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि 200 नहीं बल्कि 268 कारतूस चोरी हुए हैं। यह कारतूस पांचवी और दूसरी बटालियन के हैं। उन्होंने यह भी बताया कि CCTV कैमरे नहीं लगे थे लेकिन आज लगवा दिए गए हैं।

9-MM पिस्टल के कारतूस की सबसे अधिक मांग बता दें कि अपराध जगत में 9-MM पिस्टल और उसके कारतूस की सबसे अधिक मांग है। एक कारतूस की कीमत 1000 रुपए तक होती है। 140 9-MM कारतूस चोरी होने की बात कही गई है, जोकि अन्य कारतूसों से संख्या अधिक है।

पुलिस के मुताबिक, SLR राइफल के 128 कारतूस चोरी हुए हैं। राइफल के कारतूस कट्टे में उपयोग किए जाते हैं। इस कारतूस में उसकी रिंग में धागा बांधकर उसका उपयोग कट्टे में किया जाता है। इस कारतूस की कीमत 700 रूपए तक है। 9-MM पिस्टल के 140 कारतूस SAF की पांचवी बटालियन के हैं और बाकी के कारतूस सेकेंड बटालियन के हैं।

मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दो कंपनी हरिमोहन शर्मा, सेकेंड बटालियन कंपनी कमांडर सहित पुलिसकर्मियों रामबरन शर्मा, जयवीर, सुनील, अनिल और सोनू कौरव को निलंबित किया गया है।

हथियार खाने से अधिक SP बंगले की सुरक्षा की चिंता पुलिस सूत्रों के अनुसार, वर्तमान पुलिस अधीक्षक बंगले पर आधा सैकड़ा से अधिक CCTV कैमरे लगे हैं। पहले कम लगे थे, लेकिन जब वर्तमान पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ बंगले में रहने आए तो उन्होंने कैमरों की संख्या बढ़ा दी। जबकि पुलिस लाइन में मौजूद हथियार खाने में एक भी कैमरा नहीं लगा था।

#मरन #म #चर #हए #करतस #क #सखय #बढ़कर #हई #गनत #म #पहल #कम #मल #थ #द #कपन #कमडर #समत #पच #पलसकरम #ससपड #Morena #News
#मरन #म #चर #हए #करतस #क #सखय #बढ़कर #हई #गनत #म #पहल #कम #मल #थ #द #कपन #कमडर #समत #पच #पलसकरम #ससपड #Morena #News

Source link