इंडिया टुडे के अनुसार, चीन में चल रहे विरोध प्रदर्शनों में डेटिंग ऐप्स और Telegram ऐप लोगों के लिए सबसे बड़े हथियार बनकर उभरे हैं। यदि आपको नहीं पता तो बता दें कि चीन में ज्यादातर प्लेटफॉर्म सरकार की नजर में रहते हैं। देश में सोशल मीडिया ऐप्स, जैसे Facebook, Twitter आदि बैन हैं और इनके बजाय वहां केवल चुनिंदा घरेलू प्लेटफॉर्म चलते हैं। इसके अलावा, Google या Bing जैसे बड़े सर्च इंजन के बजाय वहां चीन का खुद का सर्च इंजन चलाया जाता है।
यही कारण है कि प्रदर्शनकारियों ने देश से बाहर इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेटफॉर्म जैसे डेटिंग ऐप्स और Telegram का इस्तेमाल करना शुरू किया। रिपोर्ट बताती है कि चीनी प्रदर्शनकारियों ने डेटिंग ऐप्स का डीपी पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों की फोटो और वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया।
रिपोर्ट आगे बताती है कि चीनी प्रदर्शनकारी इन प्रदर्शनों से जुड़े वीडियो और तस्वीरों को विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सेव करने लगे हैं। प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया पर कोड वर्ड में मैसेज भेज रहे हैं, जिसमें हांगझू नाम के एक हैशटैग का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जो दरअसल चीन का एक शहर है। इस शहर में सबसे ज्यादा प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
इसके अलावा, पुलिस यह भी पता लगा रही है कि प्रदर्शनकारियों ऑनलाइन सेंसरशिप से बचने हुए VPN का इस्तेमाल करके ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं या नहीं।
बताते चलें कि 24 नवंबर को शिनजियांग उइघुर की राजधानी उरुमकी में एक रिहायशी इमारत में आग लगने के बाद दस लोगों की मौत हो गई थी। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते लोगों को इस बिल्डिंग से निकलने में समस्या का सामना करना पड़ा, जिसके चलते ज्यादा लोगों की मौत हुई।
Source link
#चन #म #परटसट #क #लए #डटग #ऐपस #क #सहर #ल #रह #ह #परदरशनकर #सरकर #हई #सखत
2022-12-01 13:43:48
[source_url_encoded