गिजमोचाइना के अनुसार, मुकुट में जिन रत्नों का इस्तेमाल हुआ है, वह रोमन साम्राज्य से प्रेरित हैं। मुकुट के बेस को सुलेमान के हेलमेट की नकल कहा जा सकता है। और तो और फोन के बैक साइड में 402 हीरे, माणिक और नीलम लगाए गए हैं। इन कीमती स्टोन्स की वजह से फोन यूनीक तो बना ही है, पर इसकी कीमत भी काफी ज्यादा हो गई है।
iPhone 16 Pro Max के कैवियर के गोल्ड वर्जन की कीमत 3 लाख 1 हजार 70 डॉलर (करीब 2 करोड़ 55 लाख रुपये) है। यह 256 जीबी वेरिएंट के प्राइस हैं। 1 टीबी वेरिएंट के दाम 3 लाख 1 हजार 790 डॉलर (करीब 2 करोड़ 56 लाख रुपये) हैं।
iPhone 16 Pro Max Specifications
iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2,000 nits तक पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें Apple का लेटेस्ट चिपसेट A18 Pro मिलता है, जो एक 3nm प्रोसेस पर बना चिप है।
iPhone 16 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन फ्यूजन कैमरा, क्वाड पिक्सल सेंसर के साथ एक 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल ‘टेट्राप्रिज्म’ पेरिस्कोप लेंस शामिल है। कैमरा सिस्टम 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। फ्रंट में f/1.9 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा दिया गया है।
Source link
#करड #रपय #क #iPhone #Pro #Max #पश #इसम #लग #ह #करट #गलड #डयमड #जन #बक #खबय
2024-12-11 12:41:24
[source_url_encoded