कैंट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर की कैंट पुलिस ने युवती से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती को मंदिर में दर्शन कराने के बहाने ले गया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
.
जानकारी के अनुसार 19 नवंबर को एक 20 वर्षीय युवती ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि 1 अक्टूबर को उसका परिचित गुरप्रीत सिंह निवासी ग्राम खाजाखेड़ा जिला सिरसा हरियाणा उसे पंचमुखी हनुमान मंदिर पर दर्शन कराने का कहकर कार से ले गया। लेकिन उसने पंचमुखी मंदिर की जगह गुप्त गंगा रोड पर गाड़ी मोड दी।
जान से मारने की दी धमकी
आरोपी ने वहां एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसने उसके साथ गलत काम किया। यह बात किसी को बताने पर उसे व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। युवती को रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
हरियाणा का रहने वाला है आरोपी
आरोपी की तलाश में कैंट थाना प्रभारी TI अनूप कुमार भार्गव अपनी टीम के साथ जुट गये। आरोपी के संबध में मुखबिर से मिली सूचना पर केंट थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही कर प्रकरण में फरार आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र रिछपाल सिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम खाजाखेड़ा जिला सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
#हरयण #क #यवक #न #कय #यवत #स #रप #मदर #ल #जन #क #कहकर #सनसन #इलक #म #ल #गय #जन #स #मरन #क #द #धमक #Guna #News
#हरयण #क #यवक #न #कय #यवत #स #रप #मदर #ल #जन #क #कहकर #सनसन #इलक #म #ल #गय #जन #स #मरन #क #द #धमक #Guna #News
Source link