0

इंदौर में नेपाली नौकर ने मालिक को बेहोश कर घर में की 1.5 करोड़ की चोरी | mp news Nepali servant made real estate businessman unconscious and stole Rs 1.5 crore from house

बिल्ले की देखभाल के लिए रखा था नौकर

रियल स्टेट कारोबारी इंदौर में घर पर अकेले रहते हैं। उनकी पत्नी महू और बेटा देहरादून में है। घर पर उनके पास एक बिल्ला है और उसी बिल्ले की देखभाल व घरेलू कामकाज के लिए उन्होंने नेपाली दीपेश थापा को 1 दिसंबर को महू की सिक्योरिटी एजेंसी के माध्यम से नौकरी पर रखा था। अब वही नौकर दीपेश अपने साथ के साथ मिलकर घर में बड़ा कांड कर गया और करीब 75 लाख के जेवरात, 19 लाख कैश, 10 लाख रूपए की घड़ियां और एक थार गाड़ी लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें

भोपाल में पकड़ाई चोर फैमिली, कार से आकर भाभी-बहन सभी मिलकर करते थे चोरियां

खाने में नशे की दवा देकर किया बेहोश

बताया जा रहा है कि नौकर दीपेश थापा पिछले कुछ दिनों से कारोबारी अनीस मोहम्मद को खाने में नशे की दवा दे रहा था। गुरुवार रात जब अनीस ने खाना खाया तो उन्हें चक्कर आने लगे इसके बाद नौकर दीपेश ने उन्हें कमरे में ले जाकर सुला दिया। इसके बाद उसने अपने साथी को बुलाया और घर से जेवरात, कैश, महंगी घड़ियां और थार गाड़ी लेकर फरार हो गया। नौकर दीपेश थापा ने पूरी चोरी को बड़ी ही प्लानिंग के साथ अंजाम दिया। उसने पहले तो नशीली दवा खिलाकर कारोबारी अनीस खान की सहनशक्ति जांची और घर की तिजोरी व कैश की जानकारी भी जुटाई और फिर सही वक्त पर कांड कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें

देवर ने दिया साथ…फिर भाभी ने रचा भयंकर ‘चक्रव्यूह’..

indore big chori

24 घंटे तक बेहोश रहे कारोबारी अनीस

बताया जा रहा है कि नौकर दीपेश थापा अपने दोस्त के साथ कांड कर भाग गया और यहां कारोबारी अनीस बेहोश पड़े रहे। वो करीब 24 घंटे तक बेहोश रहे और जब होश आया तो चोरी की जानकारी लगी। जिस सिक्योरिटी एजेंसी से नौकर दिनेश को हायर किया गया था उससे कारोबारी ने पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए कहा था लेकिन सिक्योरिटी एजेंसी ने ऐसा नहीं किया। पुलिस ने नाकाबंदी कर फरार चोर नौकर व उसके साथी की तलाश शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें

एमपी में बदलने वाला है बैंकों का समय, 1 जनवरी से नई टाइमिंग होगी लागू

Source link
#इदर #म #नपल #नकर #न #मलक #क #बहश #कर #घर #म #क #करड #क #चर #news #Nepali #servant #real #estate #businessman #unconscious #stole #crore #house
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-nepali-servant-made-real-estate-businessman-unconscious-and-stole-rs-1-5-crore-from-house-19234642