0

मप्र शैक्षणिक संस्था वाहन समन्वय समिति ने की बैठक: 12 साल से पुरानी बसों पर रोक, अगले हफ्ते थम सकते ​हैं 5000 स्कूली बसों के पहिये – Bhopal News

राजधानी समेत पूरे प्रदेश में स्कूल- कॉलेजों में चल रही 5000 बसें अगले हफ्ते से बंद हो सकती हैं। मध्यप्रदेश शैक्षणिक संस्था वाहन समन्वय समिति ने यह फैसला लिया है। दरअसल, हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने पिछले हफ्ते आदेश जारी किए हैं कि स्कूल और कॉलेज के छात्

.

इसी को लेकर समिति ने रविवार को भोपाल में बैठक की। समिति ने चिंता जताई गई कि प्रदेश में चलने वाली 20 हजार बसों में 5000 बसें ऐसी हैं, जो 12 साल या उससे अधिक पुरानी हैं। हाईकोर्ट ने सिर्फ स्कूल के संदर्भ में व्यवस्था दी है। लेकिन, परिवहन विभाग ने कॉलेज की बसों को भी इसमें शामिल कर लिया है। इस पर स्थिति स्पष्ट की जानी चाहिए। अगर कोई सुधार नहीं किया गया तो सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। समि​ति अध्यक्ष अब्दुल सरवर ने बताया कि राजधानी की 400 करीब बसें भी इससे प्रभावित हो सकती हैं। इसका असर किराए पर पड़ेगा।

15 साल पुरानी यात्री बसें चल रहीं समिति का कहना है कि 15 साल पुरानी यात्री बसें चलाई जा रही हैं। जबकि, यात्री बस स्कूल-कॉलेज बसों से अधिक सफर करती है। एक यात्री बस एक दिन में औसतन 500 किमी चलती है, जबकि स्कूल और कॉलेज बस 50-60 किमी। ऐसे में स्कूल कॉलेज बसों का संचालन 12 साल तक सीमित करना तर्क संगत नहीं है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fmp-educational-institution-vehicle-coordination-committee-held-a-meeting-134129407.html
#मपर #शकषणक #ससथ #वहन #समनवय #समत #न #क #बठक #सल #स #परन #बस #पर #रक #अगल #हफत #थम #सकत #ह #सकल #बस #क #पहय #Bhopal #News