0

रात में बड़वानी कलेक्टर ने किया नगर भ्रमण: ठंड से बचाने के लिए खुले में सो रहे लोगों को ओढ़ाए कंबल, तीन लोगों को पहुंचाया रेन बसेरा – Barwani News

कलेक्टर ने नगर में अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया, ठिठुरते लोगों को ओढ़ाए कंबल

बड़वानी कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने सोमवार की रात नगर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निकाय द्वारा विभिन्न स्थानों पर जलाए गए अलाव का निरीक्षण किया। खुले में सो रहे लोगों को कंबल ओढ़ाए और रेन बसेरा में पहुंचाने की व्यवस्था की। कलेक्टर के साथ नगर

.

अलाव ताप रहे लोगों से चर्चा

कलेक्टर डॉ. फटिंग ने रात को अस्पताल परिसर, रंजीत क्लब और बस स्टैंड का दौरा किया। उन्होंने अलाव के पास बैठे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नगरपालिका सीएमओ को निर्देश दिया कि जहां-जहां जरूरत हो, वहां अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए ताकि अलाव नियमित रूप से जलते रहें।

खुले में सो रहे लोगों को दी राहत

भ्रमण के दौरान कोर्ट चौराहे पर एक युवा और उसके बच्चे को खुले में सोते हुए देखकर कलेक्टर ने उन्हें कंबल ओढ़ाया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह मजदूरी करने के बाद गांव से आया है और यहीं सो गया। कलेक्टर ने उसे एक और कंबल दिया और नगरपालिका के कर्मचारियों से उसे रेन बसेरा पहुंचाने के लिए कहा।

बस स्टैंड का निरीक्षण

कलेक्टर ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया। यहां एक वृद्ध महिला को कंबल दिया और साधु के वेश में सो रहे तीन लोगों को रेन बसेरा भेजा। इस दौरान उन्होंने एक अर्ध विक्षिप्त युवक को बिछाने और ओढ़ने के लिए दो कंबल दिए।

रेन बसेरा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

कलेक्टर ने रात को रेन बसेरा पहुंचकर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां रुके हुए लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद नगरपालिका सीएमओ को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

#रत #म #बड़वन #कलकटर #न #कय #नगर #भरमण #ठड #स #बचन #क #लए #खल #म #स #रह #लग #क #ओढए #कबल #तन #लग #क #पहचय #रन #बसर #Barwani #News
#रत #म #बड़वन #कलकटर #न #कय #नगर #भरमण #ठड #स #बचन #क #लए #खल #म #स #रह #लग #क #ओढए #कबल #तन #लग #क #पहचय #रन #बसर #Barwani #News

Source link