0

कमिश्नर ने अफसरों को लगाई फटकार: कहा- 99 पर्सेंट झूठ बोलते हो; शाहपुर में रैन बसेरा के निरक्षन के दौरान भड़के – Betul News

बैतूल में निरीक्षण के दौरान नर्मदापुरम कमिश्नर केजी तिवारी ने जताई नाराजगी। केजी तिवारी सोमवार को औचक निरीक्षण के लिए बैतूल के शाहपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सीएमओ की अनुपस्थिति में रैन बसेरे की व्यवस्थाएं चेक की।

.

रैन बसेरा के शौचालय में पानी नहीं आने पर उन्होंने प्रभारी सीएमओ केएस उइके से शौचालय के नल खुलवाकर पानी चेक करवाया। यहां पानी नहीं आने पर उन्होंने प्रभारी सीएमओ उइके और नगर परिषद कर्मचारी सुनील साहू को जमकर फटकार लगाई।

कमिश्नर बोले- 99 पर्सेंट झूठ बोलते हो

इसके बाद वे रात में सर्दियों से बचने के लिए जलाए जाने वाले अलाव की जानकारी ली। नपा अधिकारियों ने बताया कि शाहपुर में नौ जगह अलाव जल रहे है। उन्होंने सभी अलाव के फोटो भेजने को कहा। इस दौरान कमिश्नर अधिकारियों की बताई गई जानकारी से असंतुष्ट नजर आए और बोला आपलोग 99 पर्सेंट झूठ बोलते हो।

उन्होंने कहा कि सीएमओ नहीं रहते तो आप लोग कुछ नहीं करते। सीएमओ को अभी बुलाकर दिखा देना। 99 परसेंट झूठ बोलते हो।

इसके बाद कमिश्नर ने नगर परिषद वार्ड क्रमांक 4 में चल रहे जनकल्याण अभियान के शिविर का जायजा लिया। शासन की ओर से दी जा रही योजनाओं के विषय में संबंधित कर्मचारियों से एक-एक करके समस्त योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान एसडीम डॉ अभिजीत सिंह, तहसीलदार सुनयना ब्राम्हे, प्रभारी सीएमओ के.एस. उईके उपस्थित रहे।

#कमशनर #न #अफसर #क #लगई #फटकर #कह #परसट #झठ #बलत #ह #शहपर #म #रन #बसर #क #नरकषन #क #दरन #भडक #Betul #News
#कमशनर #न #अफसर #क #लगई #फटकर #कह #परसट #झठ #बलत #ह #शहपर #म #रन #बसर #क #नरकषन #क #दरन #भडक #Betul #News

Source link