22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंगर और रैपर बादशाह ने उन आरोपों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के कारण गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उन पर और उनकी टीम पर 15,500 रुपये का जुर्माना लगाया था।
बादशाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘भाई, थार तो मेरे पास है ही नहीं, ना मैं उस दिन ड्राइव कर रहा था। मुझे व्हाइट वेलफायर में ले जाया जा रहा था और हम हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाते हैं, चाहे गाड़ियां हो या गेम।’
बादशाह की टीम का ऑफिशियल स्टेटमेंट इसके अलावा, बादशाह की टीम ने मंगलवार रात एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी किया। उन्होंने कहा कि कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि 15 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर में करण औजला के कॉन्सर्ट के बाद बादशाह ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया और गलत दिशा में गाड़ी चलाई। इस पर हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ये सभी आरोप पूरी तरह से झूठे हैं।
टीम ने कहा कि बादशाह और उनकी टीम के किसी भी वाहन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया। वे पूरी जांच में सहयोग कर रहे हैं और सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी।
जानें पूरा मामला? बादशाह रविवार (15 दिसंबर) को गुरुग्राम में सेक्टर-68 में करण औजला के कॉन्सर्ट में आए थे। इस दौरान उनके काफिले में शामिल गाड़ियों को रॉन्ग साइड से ले जाया जा रहा था। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोगों ने सवाल उठाए थे। वहीं, जब पोस्ट वायरल हुई तो पुलिस ने एक्शन लिया था।
गलत दिशा में चल रही थार की वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी।
पानीपत के युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है थार गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 16 दिसंबर को थार गाड़ी का 15 हजार 500 रुपए का चालान किया था। साथ ही ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर 3 धाराएं भी लगाई थीं। इसके अलावा CCTV फुटेज भी कब्जे में ले ली थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बादशाह जिस काले रंग की थार गाड़ी में सवार थे, वह पानीपत के एक युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है।
Source link
#हरयण #म #चलन #कटन #क #आरप #क #बदशह #न #नकर #बल #मर #पस #थर #ह #ह #नह #हमश #जममदर #स #गड #चलत #ह
2024-12-18 07:15:22
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fbadshah-and-his-team-denied-breaking-multiple-traffic-rules-and-being-fined-for-it-in-gurugram-134141583.html