0

‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ थीम को लेकर सुशासन सप्ताह: कल से होगी शुरुआत; शिकायतों के निराकरण, योजनाओं के लाभ के लिए लगाए जाएंगे शिविर – Dhar News

आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ थीम को लेकर सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा यह शिविर 19 दिसंबर से शुरू किया जाएगा, जो 24 दिसम्बर तक चलेगा। इसके तहत गांव और शहर में एक साथ शिविर और कार्यक्रमो

.

इस सप्ताह के सुव्यवस्थित, प्रभावी और परिणाम मूलक आयोजन के संबंध में बुधवार दोपहर के समय मुख्य सचिव अनुराग जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा-निर्देश भी दिए। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में धार से कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी और अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्‍य सचिव जैन ने निर्देश दिए कि सुशासन सप्ताह का प्रभावी और परिणाम मूलक आयोजन किया जाए।

शिकायतों के निराकरण, योजनाओं के लाभ के लिए आयोजित होंगे शिविर

जन-सेवा ही सुशासन है। जन- शिकायतों की अधिकतम संख्या को निपटाने के लिए सरकार की पहल है। सुशासन सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक संख्या में जन-शिकायतों व सेवा प्रदाय आवेदनों का निराकरण करने का प्रयास किया जाए। जन-शिकायतों का निवारण करते हुए योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को पहुंचाया जाए। सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान किया जाना है।

सप्ताह के दौरान जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों को साझा करते हुए शिविर लगाए जाए और इनमें आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। योजनाओं का अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाए। सप्ताह में जनता की सभी शिकायतों के निराकरण पर तेजी से काम होगा।

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि सुशासन सप्ताह के लिए जिले में व्यापक तैयारियां की गई है। जिले में ग्राम पंचायतों और वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में अधिक से अधिक नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न सेवाएं समय-सीमा में उपलब्ध कराई जाएंगी और शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक पहुंचाने के प्रयास होंगे। सप्ताह के दौरान विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मैदानी भ्रमण कर आमजन तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही वे आम नागरिकों की समस्याओं को भी निराकृत हैं।

#परशसन #गव #क #ओर #थम #क #लकर #सशसन #सपतह #कल #स #हग #शरआत #शकयत #क #नरकरण #यजनओ #क #लभक #लए #लगए #जएग #शवर #Dhar #News
#परशसन #गव #क #ओर #थम #क #लकर #सशसन #सपतह #कल #स #हग #शरआत #शकयत #क #नरकरण #यजनओ #क #लभक #लए #लगए #जएग #शवर #Dhar #News

Source link