0

भोपाल क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी के घर चोरी: बदमाश ने डॉग को स्टोर रूम में बंद किया, दिनदहाड़े ताला तोड़ा – Bhopal News

भोपाल क्राइम ब्रांच के टीआई अशोक मरावी के सरकारी आवास में चोरी हो गई। एक लाख रुपए कैश, सोने की चेन और अंगूठी चोरी गई है। घटना बुधवार दोपहर की है।

.

पूरी वारदात को महज 5 मिनट में अंजाम दिया गया। अकेला बदमाश 12.22 बजे घर में दाखिल हुआ और 12.27 बजे सामान चोरी कर बाहर निकल गया। घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी आता-जाता दिखा है।हबीबगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चोर ने रेकी कर इस वारदात को अंजाम दिया। इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है टीआई के घर एक डॉग भी है। उसे स्टोर रूम में बंद करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है।

बेटे को स्कूल से घर छोड़ने आए टीआई, तब पत चला

हबीबगंज थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि घटना के समय अशोक मरावी क्राइम ब्रांच ऑफिस में थे। उनकी पत्नी किरण पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में पदस्थ हैं। वे सुबह ही पीटीआरआई स्थित कार्यालय निकल गई थीं। बेटा स्कूल गया था। घर पर ताला लगा हुआ था। इस बीच बदमाश ने वारदात की। टीआई दोपहर में बेटे को स्कूल से घर छोड़ने आए, तब चोरी का पता चला।

एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश का पता लगाया जा रहा है।

रॉड से लॉक तोड़ा, सीसीटीवी में चेहरा नजर आया

बदमाश रॉड लेकर पहुंचा था। उसने इसी के जरिए दरवाजे पर ताला तोड़ने का प्रयास किया, तो कुंडी सहित लॉक बाहर आ गया। फुटेज में दिख रहे बदमाश की उम्र 35 से 40 साल के आसपास बताई जा रही है। फुटेज में उसका चेहरा नजर आया है। पुलिस की टीमें भागने वाला रूट को ट्रेस कर रही हैं। एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। हबीबगंज थाना सहित क्राइम ब्रांच की टीमें बदमाश की तलाश में लगी हुई हैं।

सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

6 नंबर के पास टीआई के जिस घर में चोरी हुई, वहां सरकारी आवास हैं। अधिकतर आवास में सरकारी अधिकारी रहते हैं। ऐसे इलाके में चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है। चोर ने जिस अंदाज में वारदात को अंजाम दिया, पुलिस को शक है कि उसे पहले से पता था कि घर पर कोई नहीं है।

#भपल #करइम #बरच #क #पलस #अधकर #क #घर #चर #बदमश #न #डग #क #सटर #रम #म #बद #कय #दनदहड़ #तल #तड़ #Bhopal #News
#भपल #करइम #बरच #क #पलस #अधकर #क #घर #चर #बदमश #न #डग #क #सटर #रम #म #बद #कय #दनदहड़ #तल #तड़ #Bhopal #News

Source link