Samsung के एक डिवाइस को दो बैटरी मॉडल (EB-BX526ABE और EB-BX526ABY) के साथ BIS वेबसाइट पर लिस्टेड देखा गया है। माईस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह Samsung Galaxy Tab S10 FE से जुड़ा है। लिस्टिंग में इसके अलावा कोई अन्य जानकारी मौजूद नहीं है। इसी साल सितंबर में लॉन्च की गई Galaxy Tab S10 सीरीज में वर्तमान में Galaxy Tab S10 Ultra और Galaxy Tab S10+ शामिल हैं।
Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज के समान ही कंपनी मौजूदा फ्लैगशिप टैबलेट सीरीज में एक किफायती मॉडल को जोड़ सकती है। हालांकि, अभी तक सैमसंग ने इस बारे में कोई आधिकारिक स्पष्टता नहीं दी है।
Samsung Galaxy Tab S9 FE को पिछले साल एक प्लस मॉडल के साथ पेश किया गया था। टैबलेट उस समय Android 13-बेस्ड One UI 5.1 के साथ शिप होते थें। Galaxy Tab S9 FE में 10.9 इंच WQXGA (2,560×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें Exynos 1380 चिपसेट, 8 मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 45W चार्जिंग के साथ 8,000mAh बैटरी और Wi-Fi 6 शामिल है।
Source link
#Galaxy #Tab #S10 #Samsung #भरत #म #जलद #लनच #करग #फलगशप #टबलट #सरज #क #कफयत #मडल #मल #सरटफकशन
2024-12-19 12:15:01
[source_url_encoded