बालाघाट जिला अस्पताल से लापता मरीज गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे 500 मीटर दूर जय स्तंभ चौक पर मृत मिला। उसे मिर्गी की बीमारी थी, इसलिए डॉक्टरों का कहना है कि ठंड की वजह से उसे कार्डिएक अरेस्ट आया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
.
महिला दुकानदार ने देखा था शव
दरअसल, जय स्तंभ चौक पर सड़क किनारे दुकान लगाने वाली महिला ने पीपल के पेड़ के पास एक शव देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि उसके हाथ और पेशाब की जगह पर मेडिकल किट लगी थी, तब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। इसके बाद शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां पता चला कि यह अस्पताल से लापता मरीज हरिचंद्र पिता भद्दीलाल मरकाम है। उसे 18 दिसंबर की सुबह 11 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सिवनी का रहने वाला था, यहां ट्रक लेकर आया था
मरीज हरिचंद्र सिवनी के छपारा का रहने वाला था, जो ट्रक लेकर आया था, जिसे मिर्गी आने पर उसके साथियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। मरीज को अटेंड करने वाली नर्स लक्ष्मी गारपिंडे ने बताया कि मिर्गी की बीमारी के चलते हरिचंद्र को भर्ती कराया गया था।
झटके कंट्रोल नहीं होने पर साथी कहीं और ले जा रहे थे
नर्स ने बताया कि उसका इलाज चल रहा था, लेकिन उसके झटके कंट्रोल नहीं हो रहे थे। इस पर उसके साथी उसे कहीं और ले जाना चाहते थे, जिसकी फार्मेलिटी (लामा प्रक्रिया) पूरी हो गई थी। साथी एम्बुलेंस लेने गए थे। इस बीच वह अस्पताल से भाग गया, जिसकी जानकारी अस्पताल की पुलिस चौकी को दी गई थी।
कल होगा पोस्टमॉर्टम
जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. वर्ष चौबे का कहना है कि उसकी फाइल में लामा लिखा था। उसके साथ के लोगों ने उसे साथ ले जाने की इच्छा जाहिर की थी। उसका शव मिलने के बाद जब उसे अस्पताल लाया गया, तब उसकी शिनाख्त अस्पताल से लापता मरीज हरिचंद्र के रूप में हुई। चूंकि वह मिर्गी का मरीज था। इसलिए आशंका है कि ठंड में बाहर रहने के कारण उसे कार्डिएक अरेस्ट आया होगा। फिलहाल अस्पताल चौकी पुलिस ने उसके शव को फ्रीजर में रखवा दिया है। शव का 20 दिसंबर को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
#बलघट #जल #असपतल #स #लपत #मरज #क #शव #मल #ठड #स #करडएक #अरसट #आन #क #आशक #मरग #क #झटक #आन #पर #सथय #न #करय #थ #भरत #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #जल #असपतल #स #लपत #मरज #क #शव #मल #ठड #स #करडएक #अरसट #आन #क #आशक #मरग #क #झटक #आन #पर #सथय #न #करय #थ #भरत #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link