0

जसप्रीत बुमराह के पास मेलबर्न में टॉप पर पहुंचने का मौका, बस एक विकेट से बन जाएगा काम – India TV Hindi

Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं। इस वक्त वह ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। टीम इंडिया वहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने जीता था। वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की। इसके अलावा सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस पूरी सीरीज के दौरान बुमराह ने टीम इंडिया के फैंस को काफी ज्यादा इंप्रेस किया है। उनकी गेंदबाजी के सामने कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर सका है। इसी बीच बुमराह के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है। जिसके लिए उन्हें सिर्फ एक विकेट लेने की जरूरत है।

बुमराह के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर इस सीरीज के दौरान कई बड़ी जिम्मेदारियां। वो हर मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। इसी बीच मेलबर्न में खेले जाने वाले मैच में भी वह एक रिकॉर्ड बना सकते हैं। मेलबर्न में सिर्फ एक विकेट लेते ही उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में इस वेन्यू पर कुल 16 विकेट हो जाएंगे और वह इस वेन्यू पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इस वेन्यू पर कुल उन्होंने अब तक 15 विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में अनिल कुंबले का नाम भी शामिल है। कुंबले ने भी इस वेन्यू पर 6 पारियों में 15 विकेट हैं। ऐसे में वह अनिल कुंबले को पीछे कर सकते हैं।

MCG पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह – 15 विकेट

अनिल कुंबले – 15 विकेट
कपिल देव – 14 विकेट
आर अश्विन – 14 विकेट
उमेश यादव – 13 विकेट

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का दबदबा

टीम इंडिया अगला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेलेगी। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। भारत ने साल 2018 और 2020 में खेले गए पिछले दो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच अपने नाम किया था। वहीं इन दोनों मुकाबलों में बुमराह सबसे खतरनाक गेंदबाज रहे थे। बुमराह इस साल भी शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए अभी पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें

Team India Schedule: साल 2025 में टीम इंडिया खेलेगी जमकर क्रिकेट, इन टीमों से होगा सामना, देखें शेड्यूल

पाकिस्तान के इस फैसले से खुश हैं जावेद मियांदाद, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कही ये बात

Latest Cricket News



Source link
#जसपरत #बमरह #क #पस #मलबरन #म #टप #पर #पहचन #क #मक #बस #एक #वकट #स #बन #जएग #कम #India #Hindi
[source_link