0

नर्मदापुरम में मकान की दीवार ढहने से मासूम की मौत: निर्माणकार्य के दौरान 2 साल का बालक मलबे में दबा, परिजन पिपरिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम के पिपरिया के पास कुटिया किशोर गांव में मकान की दीवार ढहने ​​​से दबकर 2 साल के मासूम की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है। देर शाम को शव को परिजन पिपरिया अस्पताल लेकर आए। आज शनिवार को पोस्टमार्टम हो रहा है।

.

पुलिस के मुताबिक मृतक मासूम शेखर पिता घोपत अहिरवार निवासी कुटिया किशोर है। पड़ोस में सुमेर अहिरवार के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। मासूम शेखर का सुमेश अहिरवार का रिश्तेदार है। दोपहर करीब 3 बजे बालक खेल रहा था।

इस बीच निर्माणधीन मकान की दीवार ढह गई। जिसमें बालक शेखर दब गया। परिजन ने उसे निकाला। तब तक उसकी मौत हो गई थी। एसआई मानिक बट्टी ने बताया दीवार गिरने से उसमें दबने से बालक की मौत हुई। मर्ग कायम कर लिया है।

#नरमदपरम #म #मकन #क #दवर #ढहन #स #मसम #क #मत #नरमणकरय #क #दरन #सल #क #बलक #मलब #म #दब #परजन #पपरय #असपतल #लकर #पहच #थ #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #मकन #क #दवर #ढहन #स #मसम #क #मत #नरमणकरय #क #दरन #सल #क #बलक #मलब #म #दब #परजन #पपरय #असपतल #लकर #पहच #थ #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link