0

पिछले दो दिनों में दिन का तापमान 3 डिग्री लुढ़का: आसमान में छाए बादल, मावठा गिरने की संभावना, कोहरा भी छाया रहा – Ratlam News

रतलाम में मावठे का मौसम बन रहा है। सोमवार सुबह से सूरज बादलों की ओट में छिपा हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। सूरज की लुका-छिपी जारी है। मौसम विभाग ने भी 23 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच सीजन का पहला मावठा गिरने की संभावना जताई है। पिछले 2 दिन में दि

.

सोमवार सुबह 8.30 बजे तक इस तरह छाया था कोहरा।

मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में एक बार मौसम बदलेगा। बारिश के साथ कुछ हिस्सों में ओले भी गिरेंगे। इधर रतलाम में पिछले दो दिन से लगातार बादल छाए हुए हैं। सोमवार सुबह भी शहरवासी तेज धूप का इंतजार करते रहे। सुबह 9 बजे तक सड़कों पर दूर-दूर तक हल्का कोहरा छाया रहा। वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाइट चालू कर वाहन चलाने पड़े।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के अनुसार प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर हो सकता है। इस कारण उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेगी। जो अरब सागर से नमी लाएगी। बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं भी आएंगी। इस कारण प्रदेश के जिलों में बादल छाने के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना भी है।

तापमान में उतार-चढ़ाव बना लगातार ठंड के मौसम के कारण दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सुबह कोहरा भी छाने लगा है। पिछले 24 घंटे में दोपहर का तापमान 0.2 डिग्री लुढ़का है। इसके पहले शनिवार को 3 डिग्री पारा लुढ़का था। वहीं रात के तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। दिन और रात के पारे में उतार-चढ़ाव के बावजूद ठंड का असर बरकरार है।

रविवार को अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो कि एक दिन पहले शनिवार को 26.2 व शुक्रवार को 29.0 डिग्री दर्ज हुआ था। रविवार को रात का तापमान 11.5 डिग्री दर्ज हुआ। शनिवार को 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

पिछले पांच दिन के तापमान पर एक नजर

दिनांक अधिकतम न्यूनतम
22 दिसंबर 26.0 11.5
21 दिसंबर 26.2 10.5
20 दिसंबर 29.0 10.5
19 दिसंबर 30.0 9.5
18 दिसंबर 28.5 9.8

(आंकड़े डिग्री सेल्सियस में)

​​​

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fratlam%2Fnews%2Fthe-afternoon-temperature-dropped-by-3-degrees-in-two-days-134169452.html
#पछल #द #दन #म #दन #क #तपमन #डगर #लढ़क #आसमन #म #छए #बदल #मवठ #गरन #क #सभवन #कहर #भ #छय #रह #Ratlam #News