सीधी जिले में भाभी की मौत के 39 दिन बाद सगे देवर ने कब्र खोद दी। बड़े भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Mon, 23 Dec 2024 06:22:34 PM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Dec 2024 06:29:46 PM (IST)
HighLights
- भाभी की कब्र 39 दिन बाद देवर ने खोदी
- देवर ने अल्लाह के आदेश का दावा किया
- तंत्र-मंत्र से इनकार, धार्मिक कारण बताया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, सीधी। भाभी की मौत के उन्तालीस दिन बाद उसके सगे देवर ने कब्र खोद दिया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपित ने कहा कि अल्लाह के आदेश पर ऐसा किया है। जिसकी शिकायत पति ने सिटी कोतवाली पुलिस में दर्ज कराया है। घटना सिटी कोतवाली अंतर्गत थनहवा टोला की है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है।
आरोपित के बड़े भाई अमानत खान ने बताया कि 39 दिन पहले मेरी पत्नी की सामान्य बीमारी के कारण मौत हो गई थी। मुस्लिम रीति रिवाज से दफनाया गया था। 39 दिन बाद भाई अरमान खान कब्र को खोद दिया। ऐसे में मेरी पत्नी का अपमान हुआ है। तंत्र मंत्र के चक्कर में उसने ऐसा किया है।
अल्लाह का था फरमान
आरोपित अरमान खान ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि अल्लाह के आदेश के बाद सोमवार सुबह कब्र खोदने गया था। मेरा तंत्र-मंत्र से कोई लेना-देना नहीं है।
अमानत खान ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसके भाई ने मेरी पत्नी का कब्र खोद दिया है। मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। पूछताछ में आरोपित ने बताया है कि अल्लाह के आदेश पर उसने ऐसा किया है।
अभिषेक उपाध्याय थाना प्रभारी सिटी कोतवाली
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frewa-bhabhi-came-in-dream-devar-dug-grave-she-had-died-39-days-ago-in-sidhi-8373458
#सपन #म #आई #भभ #त #दवर #न #खद #द #कबर #दन #पहल #हई #थ #मत